23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holiday: 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-ऑफिस बंद

Holiday: 3 दिन की छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह है.

Holiday: स्कूली बच्चों की होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब इस महीने फिर से लगातार 3 छुट्टियों का तोहफा मिलने जा रहा है. इन अवकाशों से बच्चों में खुशी की लहर है. पंजाब की राज्य सरकार ने 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य में अवकाश घोषित किया है. इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.

31 मार्च को ईद-उल-फितर पर अवकाश (Holiday News)

इसके बाद, 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने पूरे पंजाब में छुट्टी का ऐलान किया है. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे रमजान के महीने के समापन पर मनाया जाता है. इस दिन लोग सुबह नमाज अदा करते हैं, अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके साथ ही लोग इस दिन मिठाइयां और अन्य व्यंजन भी तैयार करते हैं.

शनिवार से सोमवार तक लगातार 3 छुट्टियां (Holiday News)

31 मार्च सोमवार को अवकाश होने के कारण बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को तीन दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी. दरअसल, 30 मार्च को रविवार होने के कारण पहले से ही अवकाश रहेगा. इसके अलावा, कई सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में शनिवार (29 मार्च) को भी अवकाश रहता है. इस तरह, 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (सोमवार) को लगातार तीन दिन की छुट्टी का आनंद मिलेगा.

बच्चों और कर्मचारियों में उत्साह (Holiday News)

लगातार 3 दिन की छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह है. ये अवकाश उन्हें परिवार के साथ समय बिताने और आराम करने का बेहतरीन मौका देंगे. पंजाब में इस बार बच्चों को मार्च महीने में छुट्टियों की भरमार मिल रही है, जिससे उनकी खुशियों में चार चांद लग गए हैं.

इसे भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुस्कान-साहिल के अलावा और भी कातिल?

इसे भी पढ़ें: 600 बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी, जानें कारण

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel