गुडगांव : छेडछाड और महिला विरोधी अपराधों पर लगाम कसने के मकसद से गुडगांव जिला प्रशासन औद्योगिक शहर में केवल महिलाओं वाली कैब चलाने की योजना बना रहा है, जिनको महिला चालकों द्वारा चलाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन इस तरह की कैब खरीदने और चलाने में रुचि रखने वाली महिलाओं की मदद लेगा.
गुडगांव के जिला प्रशासन ने ग्रामीण विकास और स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरयूडीएसईटी) से ऐसी महिलाओं या लडकियों की पहचान करने के लिए कहा है जो इस तरह की कैब चलाने में दिलचस्पी रखती हों. एक औपचारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजना में जिला प्रशासन, आरयूडीएसईटी, टाटा मोटर्स और बैंक शामिल होंगे.