नयी दिल्ली: कडा रुख अपनाते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मुख्य सचिव पद के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सुझाए गए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम आज खारिज कर दिए. दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र मुख्य सचिव पद के लिए आर एस नेगी के तौर पर उसकी पसंद का सम्मान करे और जन आकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोग करे.
गृह मंत्रालय को लिखे गए एक पत्र में दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र को उस पर कोई अधिकारी थोपना नहीं चाहिए और 1984 बैच के अधिकारी नेगी को मुख्य सचिव पद पर नियुक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेगी को अगला मुख्य सचिव बनाने को लेकर अपने रुख पर कायम हैं जिसके कारण गृह मंत्रलय ने जिन तीन अधिकारियों के नाम की सिफारिश की थी उसे खारिज कर दिया गया है.
‘आप’ सरकार ने गृह मंत्रलय से यह भी कहा कि वह दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए प्रचंड बहुमत के बाद सत्ता में आए हैं और केंद्र को जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव सहयोग करना चाहिए.दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि नेगी अभी अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं तो ऐसे में उन्हें दिल्ली का मुख्य सचिव बनाए जाने में केंद्र को क्या दिक्कत है. केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और उनसे नेगी को मुख्य सचिव नियुक्त करने का अनुरोध किया था.
गृह मंत्रालय ने नेगी को अगला मुख्य सचिव बनाने की दिल्ली सरकार की सिफारिश को खारिज करते हुए कहा है कि वह बहुत कनिष्ठ हैं और इस पद के लिए तय किए गए 80,000 रुपए के वेतनमान में नहीं आते.मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को लिखे पत्र में यह भी कहा था कि नेगी की नियुक्ति ‘एजीएमयूटी’ यानी अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं केंद्रशासित प्रदेश कैडर के एक दर्जन अधिकारियों के लिए अनुचित होगी क्योंकि वे नेगी से वरिष्ठ हैं और अनेक अहम पदों पर काम कर रहे हैं.
अपने पत्र में दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय की दलील खारिज कर दी और उससे उसकी पसंद का सम्मान करने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार में प्रमुख नौकरशाही नियुक्तियां करता है क्योंकि यह शहर एक केंद्रशासित प्रदेश है. इस बीच, 1986 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी एस एन सहाय को आज दिल्ली का ‘‘अंतरिम’’ मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. उन्होंने डी एम सपोलिया के कल सेवानिवृत होने के बाद यह पदभार संभाला है.