23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरद यादव ने कहा, विलय होना तय है और यह जल्द ही होगा

नयी दिल्ली : जदयू ने रविवार को कहा कि बहुचर्चित जनता परिवार के विलय की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है, क्योंकि महत्वपूर्ण विषयों को सुलझा लिया गया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, विलय होना तय है और यह जल्द ही होगा. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : जदयू ने रविवार को कहा कि बहुचर्चित जनता परिवार के विलय की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है, क्योंकि महत्वपूर्ण विषयों को सुलझा लिया गया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, विलय होना तय है और यह जल्द ही होगा.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस बारे में इनेलोद प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला और जदएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा से बात करने के बाद विलय की योजना को एक-दो दिनों में अंतिम रूप देंगे, क्योंकि सपा, जदयू और राजद में इस मुद्दे पर सहमति बन गयी है. इस बारे में सोमवार से शुरू होनेवाले सप्ताह में घोषणा हो सकती है.

एक या दो दिनों में मुलायम सिंह पूर्ववर्ती जनता परिवार के सभी घटकों की बैठक बुला सकते हैं. अब पार्टी के झंडे, चिह्न् और घोषणापत्र को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझा लिया गया है और कुछ छोटे विषयों को एक-दो दिनों में सुलझा लिया जायेगा.

जदयू नेता ने कहा कि शुक्रवार को सपा प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विषयों पर बारीकी से चर्चा की गयी, जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जदयू अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को पटना में कहा था कि जदयू,राजद व सपा सहित छह दलों के विलय को लेकर अब कोई संशय नहीं है. विलय की गाड़ी पटरी पर है व चल पड़ी है. अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.

मुलायम हो सकते हैं अध्यक्ष

सूत्रों ने बताया कि इस समूह में संसद में सबसे अधिक सांसदोंवाली पार्टी समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह विलय के बाद बननेवाली नयी पार्टी के अध्यक्ष होंगे. लोकसभा में सपा के पांच सदस्य, राजद के चार और जदयू, जदएस और इनेलोद के दो-दो सदस्य हैं. निचले सदन में इनके केवल 15 सदस्य हैं. राज्यसभा में सपा के 15 सदस्य हैं, जबकि जदयू के 12 और इनेलोद, जदएस और राजद के एक-एक सदस्य हैं. ऊपरी सदन में इनके 30 सदस्य हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel