23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में NDA की 38 पार्टियों की बैठक आज, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘भूत बन चुके एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश’

एनडीए की बैठक में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के एनडीए की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) दहलीज पर खड़ा है, और सियासी दल रणनीति बनाने में जुटी है. सोमवार को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में बैठक की. दो दिनों की बैठक में विपक्षी नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. आज का दिन भी बेहद खास है. क्योंकि आज विपक्ष के नेता आज फिर चर्चा के लिए बैठेंगे. वहीं, आज यानी मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की भी मीटिंग बुलाई गई है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें  38 दल हिस्सा लेंगे. एनडीए की बैठक में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओपी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के साथ-साथ सहित बीजेपी के कई नए सहयोगी दल भी बैठक में शामिल हो रहे है.

38 दलों के शामिल होने की उम्मीद
सोमवार को बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हो सकते हैं. मंगलवार की बैठक में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी मैं उनका स्वागत करता हूं.

ये दल भी हो सकते हैं बैठक में शामिल
एनडीए की बैठक में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के एनडीए की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें, इनमें से कुछ दलों ने पहले भी बीजेपी के साथ साझेदारी की थी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 38 दलों ने मंगलवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है.

जेडीयू, शिवसेना (शिंदे) समेत कई और दलों का मिल रहा साथ- नड्डा
इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अकाली दल जैसे अपने कई पारंपरिक सहयोगियों को खोने के बाद बीजेपी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एनसीपी के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट, उत्तर प्रदेश में ओपी राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा और जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और आरएलजेडी के साथ गठबंधन करने में सफल रही है.  बीजेपी अध्यक्ष ने इन दलों को बैठक में उपस्थिति के लिए निमंत्रण भेजा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, अजित पवार और मैं कल दिल्ली में राजग की बैठक में मौजूद रहेंगे. जन सेना के नेता पवन कल्याण और आरएलजेडी नेता कुशवाहा ने कहा है कि वे राजग की बैठक में शामिल होंगे. तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक और पूर्वोत्तर राज्यों तथा देश के अन्य हिस्सों के कई दल भी बैठक में मौजूद रहेंगे.नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस स्तर की यह एनडीए  की पहली ऐसी बैठक होगी, जो अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से पहले एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी के रूप में अपनी साख पेश करने की सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर अनिवार्यता को रेखांकित करती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की कई सीटों पर क्षेत्रीय दलों का किसी विशेष क्षेत्र या जाति में खासा प्रभाव माना जाता है. इन दोनों राज्यों में लोकसभा की 120 सीट है. लोकसभा में लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल करने के लिए बीजेपी ने जहां नए सहयोगियों को समायोजित करने का प्रयास किया है, वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विपक्षी गुट को कमजोर करने का भी काम किया है.

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य के लिए पासा पलटने वाली साबित होगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए उसने कहा कि जो लोग विपक्षी दलों को अकेले हराने की बात करते थे, वे अब भूत बन चुके एनडीए में नई जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज शाम से शुरू हो रहे विपक्षी दलों के दो दिवसीय महत्वपूर्ण विचार-विमर्श पर बेंगलुरु में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक एनडीए की याद आ गई है.

जयराम रमेश ने कहा कि एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. राजग के बारे में कोई बात नहीं होती थी और अचानक पिछले कुछ दिनों से हम इसके बारे में सुन और पढ़ रहे हैं. अचानक, यह बताया गया कि कल राजग की बैठक बुलाई गई है. इसलिए राजग, जो भूत बन गया था, अब इसमें एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बेंगलुरु की बैठक में राजनीतिक दल स्पष्ट रूप से विमर्श तय कर रहे हैं जबकि भाजपा प्रतिक्रिया दे रही है. उन्होंने दावा किया कि राजग के सहयोगियों में से आठ के पास एक भी सांसद नहीं है, नौ के पास एक-एक सांसद हैं और तीन के पास दो-दो सांसद हैं.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel