24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मंगोलिया को धन दे सकते हैं तो सफाईकर्मियों का वेतन भी दें : केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन आवंटन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को खूब खरी खरी सुनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता का खून चूस रही है.रामलीला मैदान में यहां सफाई कर्मियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि वह धन के संकट […]

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन आवंटन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को खूब खरी खरी सुनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता का खून चूस रही है.रामलीला मैदान में यहां सफाई कर्मियों की एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि वह धन के संकट से जूझते नगरीय निकायों की स्थिति से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को अवगत कराएंगे.

उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा सीधे भाजपा शासित नगर निकायों को धन आवंटित किए जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.उन्होंने कहा, दिल्ली के लोग केंद्र सरकार को 1,30,000 करोड रुपये का कर अदा करते हैं. कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी कि मुझे केंद्र सरकार से लडना नहीं चाहिए अन्यथा वह दिल्ली सरकार को धन नहीं देगी.

उन्होंने कहा, मैं आपसे (सफाई कर्मियों से) कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार हमें धन नहीं देती बल्कि हम उन्हें धन देते हैं जो दिल्लीवालों का खून चूस रही है. मंगोलिया को रिण सुविधा दिए जाने का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मंगोलिया को धन दे सकते हैं तो यदि आप (सफाई कर्मी) उनसे संपर्क करेंगे तो वह आपका वेतन भी दे देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel