24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रियंका गांधी ने लंदन में ललित से मुलाकात की बात से किया इंकार

नयी दिल्ली : पिछले ही हफ्ते लंदन में प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के साथ मुलाकात की बात कर ललित मोदी ने भारतीय राजनीति में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. वहीं प्रियंका गांधी के कार्यालय ने कहा कि आइपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ उनकी कोई मुलाकात, यहां तक कि कोई सामाजिक […]

नयी दिल्ली : पिछले ही हफ्ते लंदन में प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के साथ मुलाकात की बात कर ललित मोदी ने भारतीय राजनीति में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. वहीं प्रियंका गांधी के कार्यालय ने कहा कि आइपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ उनकी कोई मुलाकात, यहां तक कि कोई सामाजिक मुलाकात भी नहीं हुई. हालांकि मोदी यह दावा करके राजनीतिक बवाल मचा चुके हैं कि वह लंदन में प्रियंका ओर उनके पति राबर्ट वाड्रा से मिले. प्रियंका के कार्यालय ने कहा, ‘प्रियंका जी श्री ललित मोदी से नहीं मिलीं, सामाजिक रूप से भी नहीं.’

प्रियंका की तरफ से यह स्पष्टीकरण भाजपा और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर शुरू हुए वाकयुद्ध के बाद आया है. दरअसल ललित मोदी ने लंदन में प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा के साथ मुलाकात होने के बारे में कुछ ट्वीट करके इस मुद्दे को और हवा दे डाली, जो पिछले कुछ दिन से राजनीतिक हलकों में तूफान मचाए हुए है. पिछले कई दिन से कांग्रेस के तरकश के तमाम तीरों का सामना कर रही भाजपा ने भी अपनी कमान कसते हुए आरोप लगाया कि ललित मोदी और गांधी परिवार के बीच संबंध हैं, जबकि कांग्रेस ने कहा कि ‘छोटा मोदी’ झूठ बोलकर ‘बडे मोदी’ (नरेन्द्र मोदी) की मदद कर रहा है.

ललित मोदी ने कल रात ट्वीट किया, ‘लंदन में गांधी परिवार के साथ मिलकर खुशी हुई. मैं एक रेस्टोरेंट में राबर्ट और प्रियंका से अलग-अलग अचानक मिला. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘आज का बडा खुलासा यह है कि ललित मोदी गांधी परिवार से मिले हैं. कल ही वह प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा से मिले. वह उनसे क्यों मिले?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे आज ललित मोदी और गांधी परिवार के मामले को लेकर सख्ती से कहने दीजिए. भाजपा सोनिया गांधी से बयान की मांग करती है. इन तमाम वर्षों में गांधी परिवार ललित मोदी के संपर्क में क्यों है.

आरोप से इंकार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘एक दूसरे की तरफ देखना न तो अनुचित है और न ही किसी नजरिए से अपराध ही है. ललित मोदी और राबर्ट वाड्रा अथवा प्रियंका गांधी के बीच किसी तरह का कोई सामाजिक आदान प्रदान नहीं हुआ.’ वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता सी पी जोशी ने इस बात पर हैरानी जताई कि इस बारे में स्पष्टीकरण देने की जरुरत क्या है जब आइपीएल के पूर्व प्रमुख खुद ही कह रहे हैं कि वह राबर्ट और प्रियंका से अचानक मिले. जोशी ने कहा, ‘यह आरोप नहीं है, आप इसमें से अनुमान निकाल रहे हैं. स्पष्ट करने को क्या बचा, जब ललित मोदी ने खुद ही स्पष्ट कर दिया कि यह महज एक इत्तफाक था. कोई क्या करे अगर एक रेस्टोरेंट में कोई अचानक उसके सामने आ जाए.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel