27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छेड़खानी के आरोपी सरबजीत ने कहा, जसलीन में मैच्योरिटी नहीं, इसलिए ऐसे आरोप लगाये

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिलकनगर इलाके में कल हुई छेड़खानी की घटना पर अपना पक्ष रखते हुए आरोपी सरबजीत(सन्नी) ने कहा कि छेड़खानी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. हां यह बात सही है कि मैंने उसे तू कहकर संबोधित किया था और थोड़ी ऊंची आवाज में बात की थी. उसने जो कुछ भी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिलकनगर इलाके में कल हुई छेड़खानी की घटना पर अपना पक्ष रखते हुए आरोपी सरबजीत(सन्नी) ने कहा कि छेड़खानी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. हां यह बात सही है कि मैंने उसे तू कहकर संबोधित किया था और थोड़ी ऊंची आवाज में बात की थी. उसने जो कुछ भी किया उसमें मैच्योरिटी नहीं है. वह आम आदमी पार्टी की समर्थक है और फायदा लेने के लिए ऐसी बातें कर रही है. लेकिन पुलिस को तो समझना चाहिए कि ट्रैफिक में कोई किसी का रेप करने नहीं आता है. मैं रेड लाइट पर रूका था और थोड़ी बकझक हो गयी थी.

सरबजीत की मां ने कहा है कि मेरा बेटा निर्दोष है. जसलीन अपने राजनीतिक संपर्क का दुरुपयोग कर रही है. वह मेरे बेटे पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा रही है. वहीं जसलीन के पिता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का समर्थक होने का मतलब यह तो नहीं है कि वह किसी को भी अपने साथ छेड़खानी करने का अवसर दे दे.

गौरतलब है कि कल एक लड़की जसलीन, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है, ने फेसबुक पर एक तसवीर पोस्ट की थी और उसमें यह बताया था कि तिलकनगर इलाके में उक्त युवक ने उसके साथ छेड़खानी की और शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

कल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जसलीन की प्रशंसा की थी और आज दिल्ली पुलिस कमीशनर बीएस बस्सी ने उसके नाम पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा भी की है. यह कहा जा रहा है कि जसलीन ने काफी हिम्मत दिखायी है. अगर हर लड़की वैसी हिम्मत करती है, तो छेड़खानी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में कमी आयेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel