27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बम की अफवाह से दिल्ली में तीन अंतरराष्ट्रीय उडानें बाधित

नयी दिल्ली : बीती देर रात बम की अफवाह के चलते दो अंतरराष्ट्रीय उडानों को वापस बुला लिया गया, जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उडान भरने की तैयारी कर रहे एक अन्य विमान को उडने से रोक दिया गया. गुडगांव में दिल्ली हवाईअड्डे के कॉल सेंटर को रात डेढ बजे एक कॉल आई जिसमें […]

नयी दिल्ली : बीती देर रात बम की अफवाह के चलते दो अंतरराष्ट्रीय उडानों को वापस बुला लिया गया, जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उडान भरने की तैयारी कर रहे एक अन्य विमान को उडने से रोक दिया गया. गुडगांव में दिल्ली हवाईअड्डे के कॉल सेंटर को रात डेढ बजे एक कॉल आई जिसमें बम रखे होने की बात कही गई. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि तीन अंतरराष्ट्रीय उडानों – जेट एयरवेज की हांगकांग जा रही 9डब्ल्यू 078, कैथे पैसिफिक की हांगकांग जा रही उडान संख्या सीएक्स 694 और स्विस एयर की ज्यूरिख जा रही एलएक्स 147 में बम रखे हैं.

यह कॉल बाद में अफवाह साबित हुई. जेट एयरवेज और कैथे पैसिफिक उडानें पहले ही रवाना हो चुकी थीं, जबकि स्विस एयर का विमान रवाना होने को तैयार था. सूत्रों ने कहा, ‘बम खतरा आकलन समिति ने तडके दो बजे खतरे की स्थिति घोषित कर दी. जेट एयरवेज और कैथे दोनों उडानों को वापस बुला लिया गया और उन्हें आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद मुख्य परिसर से अलग ले जाया गया. उडान भरने को तैयार स्विस एयर के विमान को भी मुख्य परिसर से अलग ले जाया गया.’

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विमान, यात्रियों और उनके सामान की गहन तलाशी ली और बाद में उन्होंने इन तीनों विमानों को उडान भरने की मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि तडके दो बजकर 40 मिनट पर आपातकालीन स्थिति की घोषणा वापस ले ली गई. जेट एयरवेज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘दिल्ली से रात एक बजकर 27 मिनट पर हांगकांग के लिए रवाना हुई जेट एयरवेज की उडान संख्या 9 डब्ल्यू 078 सुरक्षा कारणों से दिल्ली लौट आई.

विमान में 194 अतिथि और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. यह दिल्ली में रात दो बजकर 24 मिनट पर सुरक्षित उतर गया.’ इसमें कहा गया, ‘सभी अतिथि और चालक दल के सदस्यों को बिना किसी घटना के उतार लिया गया और उन्हें हवाईअड्डा टर्मिनल ले जाया गया. हमारे अतिथियों की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है. अतिथियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.’

सूत्रों ने बताया कि कल शाम बम की अफवाह के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से एयर इंडिया के कुछ विमानों की उडान में विलंब हुआ. उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया के नियंत्रण कक्ष में कल रात नौ बजे फोन आया. हालांकि खतरा विशिष्ट की श्रेणी में नहीं था. एहतियात के तौर पर कुछ उडानों की जांच की गई. फोन करने वाले का पता लगा लिया गया है.’ सूत्रों ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर सेवाएं सामान्य हैं और सभी उडानें समय पर आ जा रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel