24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाह निकली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर

नयी दिल्‍ली :दिल्‍ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर महज अफवाह निकली. बम की खबर मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गये और फ्लाइट को खाली कराया गया. तलाशी के बाद विमान के अंदर से कोई भी संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली. इधर जांच अधिकारी फोन कॉल करने वाले […]

नयी दिल्‍ली :दिल्‍ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर महज अफवाह निकली. बम की खबर मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गये और फ्लाइट को खाली कराया गया. तलाशी के बाद विमान के अंदर से कोई भी संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली.

इधर जांच अधिकारी फोन कॉल करने वाले शख्‍स की तलाश कर रही है. गौरतलब हो कि दोपहर 12 बजे सुरक्षा अधिकारियों को फोन कॉल आया और जानकारी दी गयी कि फ्लाइट के अंदर एक सीट के निचे गिफ्ट बॉक्‍स रखा गया है. कॉल आने के बाद फ्लाइट संख्या 9W-260 से सभी यात्रियों औऱ क्रू मेंबर को उतारा गया.

अधिकारियों ने बताया कि विमान को आईजीआईए में अलग थलग स्थान पर ले जाया गया जहां बम की आशंका के मद्देनजर विमान की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि विमान 9डब्ल्यू260 के निर्धारित समय अपराह्न एक बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के तुरंत पहले यह धमकी भरा फोन आया. बाद में विमान को फौरन उतारा गया.

जिस समय फ्लाइट में तलाशी ली जा रही थी उस समय फ्लाइट में 104 यात्री और क्रू के 7 मेंबर सवार थे. गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्‍ली सहित पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel