23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित वेमुला खुदकुशी मामला : प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद :रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे जेएनयू स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सात छात्र भूख हडताल पर बैठे थे. सात में से छह छात्रों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने के बीच […]

हैदराबाद :रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे जेएनयू स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सात छात्र भूख हडताल पर बैठे थे. सात में से छह छात्रों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने के बीच आंदोलनकारियों ने आज संस्थान के अंतरिम प्रमुख के आवास तक मार्च निकाला.

इस मामले को लेकर आज भी यहां प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाहर एकत्रित होकर पुतला दहन किया. इन छात्रों को आज कांग्रेस नेता हनुमंत राव का भी साथ मिला. राव के साथ कांग्रेस र्कार्यकर्ता भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. इधर, रोहित की खुदकुशी को लेकर आज दिल्ली में जेएनयू के छात्रों ने भी प्रदर्शन करते हुए मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का इस्तीफा मांगा.

Delhi: Rohith Vemula suicide case – JNU students protest against HRD Ministry pic.twitter.com/c2svMCLlUk

— ANI (@ANI_news) January 27, 2016

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रव्यापी विश्वविद्यालय हडताल का आह्वान करने वाले छात्रों ने संस्थान के अंतरिम प्रमुख के आवास तक मार्च निकाला और फिर परिसर से बाहर आकर कुलपति का पुतला फूंका, जिनको हटाए जाने की वे मांग कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, ‘‘ छह (छात्रों) को कल (स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया है.’ एक छात्र की भूख हडताल जारी है, जो उसने तीन दिन पहले शुरू की थी, जब भूख हडताल पर बैठे उनके सात साथियों को वहां से हटाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.

Rohith Vemula suicide case: Congress’ Hanumantha Rao takes up vow of silence as a protest at University of Hyderabad pic.twitter.com/ctH1J804HV

— ANI (@ANI_news) January 27, 2016

छात्रों ने पहले स्टाफ क्वार्टर्स में कार्यवाहक कुलपति विपिन श्रीवास्तव के आवास तक मार्च निकाला. पिछले हफ्ते प्रदर्शन के जोर पकडने के बीच कुलपति अप्पा राव छुट्टी पर चले गए थे, जिसके बाद श्रीवास्तव को संस्थान का अंतरिम प्रमुख बनाया गया था. श्रीवास्तव को संस्थान का अंतरिम प्रमुख बनाए जाने पर छात्रों और एसटी-एसटी स्टाफ फोरम ने सख्त एजराज जताया है. उनका आरोप है कि वह कार्यकारी परिषद् की उप समिति के अध्यक्ष हैं, जिसका फैसला रोहित की मौत के लिए जिम्मेदार है और साथ ही वह 2008 में एक अन्य दलित छात्र की मौत के मामले के आरोपियों में से एक है. श्रीवास्तव ने परिसर में सामान्य स्थिति बाहल करने के लिए कल छात्रों से फिर अपील की थी.

Rohith Vemula suicide case: Students’ protest outside University of Hyderabad. pic.twitter.com/DxlLZ9bojv

— ANI (@ANI_news) January 27, 2016

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel