24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन के मतदाता सूची में है विजय माल्या का नाम !

नयी दिल्ली:9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप झेल रहे विजय माल्या के बारे में हर दिन नये खुलासे हो रहे है. इस बार लंदन के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है. यहां उनके स्थायी पता का भी जिक्र है. हालांकि विजय माल्या […]

नयी दिल्ली:9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप झेल रहे विजय माल्या के बारे में हर दिन नये खुलासे हो रहे है. इस बार लंदन के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक माल्या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है. यहां उनके स्थायी पता का भी जिक्र है. हालांकि विजय माल्या ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह फिलहाल तीन मंजिले मकान में रह रहे है, जिसका नाम लेडीवॉक है.

विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द किया

विदेश मंत्रालय ने उद्योगपति विजय माल्या का पासपोर्ट आज रद्द कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मांग पर विदेश मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है. बैंकों के 9,000 करोड़ से ज़्यादा का बक़ाया लेकर देश से फरार उद्योगपति विजय माल्या के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. आपको बता दें कि ईडी ने माल्या को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन हर बार वे समय को टाल गए और पेशी के लिए और समय की मांग की जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की थी.

इस मामले में विदेश मंत्रालय का कहना है कि माल्या के प्रत्यपर्ण के लिए क़ानून के विशेषज्ञों से राय मांगी जा रही है. सूत्रों की माने तो माल्या चीफ़ पासपोर्ट ऑफ़िसर, फिर हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में इसके ख़िलाफ़ अपील करने का मन बना रहे हैं हलांकि उनके पक्ष में फ़ैसला आने तक वह इस पासपोर्ट के साथ कहीं भी यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं. अब इस पासपोर्ट के साथ लंदन में भी उनका ठहरना क़ानूनन अवैध है.

60 वर्षीय उद्योगपति माल्या का कूटनीतिक पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने 15 अप्रैल को निलंबित कर दिया था. समझा जाता है कि बीते एक माह से अधिक समय से माल्या ब्रिटेन में हैं और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से उन्होंने इंकार कर दिया है. सूत्र पहले ही संकेत दे चुके हैं कि एक बार प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो जाने पर सरकार माल्या को पकडने और उन्हें वापस भारत लाने के लिए ब्रिटेन से सहायता मांगेगी.

विजय माल्या ट्विट कर रॉयल चैलेंजर्स का कर रहे हौसला आफजाई

विजय माल्या पर शिकंजा कसता जा रहा है. आज विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट रद्द कर दी लेकिन माल्या इन सब बातों से बेखबर रॉयल चैलेंजर्स के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. आज उन्होंने सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी है. गौरतलब है कि आइपीएल में विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स भी खेल रही है. उन्होंने विराट कोहली के शतक मारने पर खुशी जतायी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel