23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tablighi Jamaat : 800 विदेशी जमात कार्यकर्ता दिल्ली की मस्जिद में छिपे थे, कहीं ये भी न हो कोरोना पॉजिटिव ?

Tablighi Jamaat : तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं के कारण देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पिछले दिनों तबलीगी जमात के मुख्‍यालय को खाली कराया गया था.

Tablighi Jamaat : तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं के कारण देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पिछले दिनों तबलीगी जमात के मुख्‍यालय को खाली कराया गया था. अब ये बात सामने आ रही है कि राजधानी दिल्ली के मस्जिदों में विदेशी जमात के कार्यकर्ता छिपे थे जिनके कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है जिसने केजरीवाल सरकार को इस बाबत पत्र लिखा है.

पुलिस ने 16 मस्जिदों की लिस्ट दिल्ली सरकार को सौंपी है और कहा है कि 187 विदेशी कार्यकर्ता जबकि दो दर्जन से ज्यादा भारतीय मूल के जमात कार्यकर्ता इन मस्जिदों में छिपे हो सकते हैं जिन्हें कार्यक्रम के बाद यहां शिफ्ट किया गया था. पिछले चार दिनों में पुलिस, हेल्थ वर्कर और अधिकारियों दिल्ली के कई मस्जिदों में जांच के लिए पहुंचे और पाया कि 800 से ज्यादा ऐसे विदेशी वहां मौजूद हैं जिनका कनेक्शन जमात से है. इनकी जांच करके इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. एक अधिकारी ने मामले को लेकर कहा कि चिंता की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर लोग कोरोना पॉजिटिव आ सकते हैं और इन्होंने पहले ही कई लोगों को संक्रमित कर दिया है.

Also Read: Coronavirus News Live Update : 68 लोगों की मौत, अब दिल्ली के मस्जिदों में मिले जमात के 800 विदेशी कार्यकर्ता

कोरोना के नये मामलों में 65% अकेले जमात से जुड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में अब तक 14 राज्यों के कुल 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं. पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नये केस सामने आ रहे हैं, उनमें से 65 फीसदी केस जमात से जुड़े हैं.

Also Read: Weather Forecast Live Update: बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में, छह से हो सकती है झारखंड में बारिश, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल
अभद्र व्यवहार किये जा रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. हालांकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडुऔर अन्य राज्यों में जमात के लोगों द्वारा मेडिकल टीम के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के क्वारंटाइन केंद्र पर सेना की मेडिकल टीम को तैयार किया गया है. उधर, दिल्ली के निमाजुद्दीन स्थित मरकज के प्रमुख प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel