23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: तृप्ति देसाई ने युवक की चप्पलों से की ठुकाई, वीडियो वायरल

मुंबई : महाराष्ट्र- भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है लेकिन इस बार किसी मंदिर में प्रवेश को लेकर नहीं और ना ही किसी मजार को लेकर बल्कि वह इसबार एक युवक की पिटाई के कारण चर्चे में हैं जिसका वीडियो वायरल हो चला है. वीडियो में तृप्ति एक युवक […]

मुंबई : महाराष्ट्र- भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है लेकिन इस बार किसी मंदिर में प्रवेश को लेकर नहीं और ना ही किसी मजार को लेकर बल्कि वह इसबार एक युवक की पिटाई के कारण चर्चे में हैं जिसका वीडियो वायरल हो चला है. वीडियो में तृप्ति एक युवक को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रहीं हैं. वीडियो में तृप्ति के साथ एक और महिला दिख रहीं हैं जो युवक की ठुकाई कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक की पिटाई का यह वीडियो 16 सेकेंड का है. यह कथित वीडियो पुणे के शिकरापुर का बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने लड़की से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया जिससे वह लड़की गर्भवती हो गई. अब युवक ने उससे शादी से इनकार कर रहा है. युवक लड़की पर गर्भपात के लिए दबाव बना रहा है. जब यह बात तृप्ती के कानों तक गई तो उन्होंने युवक को सबक सिखाने की ठान ली. खबर है कि युवक पैसों का लालच देकर उसे चुप कराने का भी प्रयास कर रहा था. लड़की ने युवक की पुलिस से शिकायत की जिसके बाद वह शादी के लिए राजी हो गया था लेकिन कुछ वक्त बाद वह फिर मुकर गया. इस बार लड़की ने तृप्ति देसाई से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद युवक की जमकर ठुकाई हुई.

तृप्ति और उनकी भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों ने इस युवक को पकड़ लिया और बीच सड़क पर चप्पलों से उसकी धुनाई कर डाली. इस पूरे मामले पर तृप्ति का कहना है कि उन्होंने श्रीकांत को समझाने की कोशिश की थी लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुआ जिसके बाद हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी. तृप्ति का कहना है कि महिलाओं पर अगर इस तरह के अत्याचार होंगे तो वो कानून को हाथ में लेने में भी नहीं हिचकेंगी.

आपको बता दें कि तृप्ति देसाई वही हैं जिन्होंने अपनी भूमाता ब्रिगेड के जरिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन किया था जिसमें उन्हें सफलता भी मिली थी. यह मामला कई दिनों तक चला जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फडणवीस सरकार ने दखल देकर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने का अधिकार दिलाया था. इसके बाद तृप्ति ने नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश दिलाने की मुहिम चलाई इतना ही नहीं उन्होंने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए मुहिम चला रखी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel