24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्‍मीर : पुलवामा जिले में भी लगा कर्फ्यू, घाटी में प्रतिबंध जारी

श्रीनगर : पुलवामा जिले में भी आज कर्फ्यू लगा दिया है जबकि श्रीनगर और अनंतनाग शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू पहले से जारी है. हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरु हुई हिंसा के कारण घाटी के शेष हिस्सों में लोगों के एकत्र होने पर आज लगातार 48 वें […]

श्रीनगर : पुलवामा जिले में भी आज कर्फ्यू लगा दिया है जबकि श्रीनगर और अनंतनाग शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू पहले से जारी है. हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरु हुई हिंसा के कारण घाटी के शेष हिस्सों में लोगों के एकत्र होने पर आज लगातार 48 वें दिन प्रतिबंध लगा हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के प्रमुख इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों और बाहरी क्षेत्र के बटमालू और मैसूमा इलाके में कर्फ्यू जारी है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अनंतनाग में आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा. कल पुलवामा में झडपों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक युवक की मौत हो गई थी जिसके मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया है.

मंगलवार को स्थिति में सुधार को देखते हुये प्रशासन ने श्रीनगर के अधिकांश इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया था. प्रतिबंध हटाये जाने के बाद से पिछले दो दिनों में शहर के बीचोबीच स्थित लाल चौक के आसपास निजी कारों और ऑटोरिक्शा यातायात में बढोतरी हो गई है. हालांकि, अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घाटी के शेष हिस्सों में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगा प्रतिबंध जारी है. इस बीच, कर्फ्यू, प्रतिबंधों और अलगाववादियों के बंद के आह्वान के कारण लगातार 48वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है.

दुकानें, निजी कार्यालय, शिक्षण प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद हैं जबकि सार्वजनिक वाहन सडकों से नदारद हैं. अधिकारी ने बताया कि सरकारी कार्यालयों और बैंकों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई है. पूरे घाटी में मोबाइल पर इंटरनेट सेवा भी लगातार बंद ही है जबकि प्रीपेड मोबाइल से आउटगोइंग सुविधा पर रोक लगी हुयी है. वानी के मारे जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान नागरिकों की मौत के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे अलगाववादी गुट ने घाटी में एक सितंबर तक बंद का आह्वान किया है. अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत 66 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई हजार लोग घायल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel