24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बढ़े वेतन का तोहफा

8th Pay Commission: केंद्र सरकार इस दीपावली केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देने की तैयारी में है. केंद्रीय वेतन आयोगों की सिफारिशों के बाद कर्मचारियों के वेतन में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. इससे उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है.

8th Pay Commission: इस दीपावली केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का तोहफा मिल सकता है. केंद्र सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में वृद्धि की तैयारी में है. केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब सुगबुगाहट है कि दीपावली तक कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करने का विचार सरकार कर रही है. केंद्रीय वेतन आयोगों की सिफारिशों के बाद कर्मचारियों के वेतन में कई संशोधन किए गए हैं. जिससे दिवाली तक कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन मिल सकता है.

कई साल से कर्मचारी कर रहे हैं मांग

समय-समय पर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्रीय कर्मचारी अधिकतर आवाज उठाते रहते हैं. इसी को लेकर देश भर के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बीते बजट में इस पर कोई घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन अब अचानक वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि बेसिक सैलरी बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है. इसे त्यौहार के मौके पर तोहफे के रूप में देने की तैयारी है.

बेसिक सैलरी बढ़ने से क्या होगा फायदा?

बेसिक सैलरी (Basic Salary) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों को कुल वेतन 25 से 30 फीसदी तक फायदा हो सकता है. बेसिक सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते मिलाकर कर्मचारियों का वेतन बनता है. कर्मचारियों की मांग है कि कम से कम लेवल-1 की बेसिक सैलरी 26 हजार रुपये होनी चाहिए. यदि सरकार ने इसे बढ़ाने की मंशा बनाई है तो लेवल-1 के कर्मचारी को 8500 रुपये से अधिक का फायदा हो सकता है. जबकि ऊपर के कर्मचारियों को कई लाख रुपये की बढ़ोत्तरी का तोहफा दिवाली (Diwali Gift For Employees) पर मिल सकता है.

8वें वेतन आयोग पर नहीं हुई चर्चा

केंद्र सरकार ने अपने बजट में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर कोई चर्चा नहीं की थी. इससे केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Workers) निराश थे. लेकिन बेसिक सैलरी बढ़ने की संभावना के बाद उनको राहत मिली है. वर्तमान में कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सैलरी मिल रही है. जो कि 2014 में बना था. अब 10 साल बाद 8वें वेतन आयोग की सुगबुगाहट शुरू हुई है. भारत में पहला वेतन आयोग सन् 1946 में बना था. हर 10 साल में वेतन आयोग बनने की परंपरा को देखते हुए माना जा रहा है कि 2026 में 8वें वेतन आयोग का गठन हो जाएगा.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel