24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीतलहर के साथ कोहरे का कहर : 94 ट्रेनों की थमी रफ्तार, हवाई उड़ान भी प्रभावित

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से कोहरे का कहर जारी है. शीतलहर ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम उत्तर भारत में कोहरा पसरा हुआ है. यह इतना घना है कि 10 मीटर की दूरी पर देखने […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से कोहरे का कहर जारी है. शीतलहर ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम उत्तर भारत में कोहरा पसरा हुआ है. यह इतना घना है कि 10 मीटर की दूरी पर देखने में भी कठिनाई हो रही है. कोहरे की वजह से जहां हवाई उड़ानें प्रभावित हैं, वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है.

राजधानी दिल्ली से बनकर चलने वाली 94 ट्रेनों का देर से परिचालन किया जा रहा है, जबकि 2 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. वहीं, 15 गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गयी है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ने वाली कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. कोहरे के चलते 6 अंतरराष्ट्रीय और 7 घरेलू फ्लाइट्स लेट हैं, जबकि 1 घरेलू फ्लाइट को रद्द किया गया है.

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर पिछले दो दिनों से कोहरा काफी घना हो चला है. पूरा का पूरा उत्तर प्रदेश चाहे पूर्वी उत्तर प्रदेश हो पश्चिमी उत्तर प्रदेश हर जगह शाम होते ही कोहरे की चादर घनी होनी शुरू हो जाती है और रात में घने कोहरे के आगोश में वातावरण आ जाता है और अगले दिन दोपहर होते होते कोहरे की चादर छाई रहती है. उत्तर प्रदेश में कोहरे के घना होने के पीछे यहां पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है और इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन इस पूरे इलाकों में नम हवाओं की आमद बनाए हुए है. इन सबके चलते उत्तर प्रदेश के ऊपर छाया कोहरा 10 दिसंबर तक इसी तरह से घना बने रहने की पूरी संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel