24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नजीब जंग ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- पहले ही छोड़ना चाहता था पद

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जंग ने यह भी कहा है कि वह पहले ही अपना पद छोड़ना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था. […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जंग ने यह भी कहा है कि वह पहले ही अपना पद छोड़ना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था. जंग करीब साढे ग्यारह बजे यहां साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और वह वहां करीब एक घंटे तक रुके.

सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी. कल जंग ने अपने संक्षिप्त इस्तीफा बयान में मोदी को उनकी मदद एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था. इन अटकलों को खारिज करते हुए कि उन्होंने उन पर पड़ रहे दबाव के चलते इस्तीफा दिया है, एनडीटीवी के अनुसार उन्होंने कहा कि उनके फैसले के पीछे कोई राजनीति नहीं है और यह कि वह पहले ही पद छोड़ना चाहते थे.

चैनल केमुताबिक, जंग ने कहा, ‘‘मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी क्योंकि मुझे पिछली संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझसे पद पर बने रहने को कहा. तीन साल बाद मैंने प्रधानमंत्री से मुझे पद से मुक्त करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने को कहा.” जंग ने कहा, ‘‘करीब साढे तीन साल बाद मैंने मंगलवार को फिर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि मैं निजी वजहों से इस्तीफा देना चाहूंगा.” जंग ने कहा कि वह पुस्तक लिखना चाहेंगे.

पिछले दो सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंग पर मोदी से उनकी नजदीकी की धारणा के आधार पर बार-बार प्रहार कर चुके हैं. पहले दिन में केजरीवाल ने नाश्ते पर जंग से मुलाकात की. उस दौरान जंग ने शहर के शासन के सिलसिले में दो साल के आपसी संबंध की यादें ताजा की एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उपराज्यपाल ने नाश्ते पर भेंट के लिए बुलाया था. जंग के अपने पद से आकस्मिक इस्तीफे के एक दिन बाद दोनों के बीच यह भेंट हुई है.

सूत्रों के अनुसार जंग और केजरीवाल ने अपने खट्टे-मीठे संबंधों पर बातचीत की. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जंग से मुलाकात की. जब केजरीवाल से जंग के इस्तीफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘निजी वजहों से उन्होंने इस्तीफा दिया है.” वैसे केजरीवाल ने कई मौकों पर जंग पर तीखा प्रहार किया लेकिन दोनों निजी स्तर पर मधुर संबंध के लिए जाने जाते हैं.

जंग से भेंट के बारे में सिसोदिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने पिछले दो सालों की यादें साझा की और नौकरशाह के रूप में अपने दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से पद से हटने पर विचार कर रहे थे. ” सिसोदिया ने कहा, ‘‘वह अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं और अपनी अकादमिक क्षेत्र पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका जंग से अच्छा संबंध है और खासकर शिक्षा के क्षेत्र में उनके सहयोग को लेकर उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया.

दिल्ली का अगला उपराज्यपाल कौन होगा, के विषय में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कई नामों की चर्चा चल रही है लेकिन कुछ भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आयी है. जंग के सूत्रों ने कल बताया कि उनके इस्तीफ का क्षेत्राधिकार के मामलों पर आप सरकार के साथ टकराव से केाई लेना-देना नहीं है और वह पिछले कुछ महीनों से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे थे. कल जब जंग के इस्तीफे की खबर आयी थी तब मुख्यमंत्री रांची में थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel