23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, शिवाजी स्मारक व पुणे मेट्रो की रखेंगे आधारशिला

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र आयेंगे जहां वह मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक और मुंबई एवं पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी पूर्वाह्न साढे 11 बजे महानगर पहुंचेंगे और निकटवर्ती रायगढ जिले के एमआईडीसी पातालगंगा रवाना होंगे जहां वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मैनेजमेंट के […]

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र आयेंगे जहां वह मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक और मुंबई एवं पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी पूर्वाह्न साढे 11 बजे महानगर पहुंचेंगे और निकटवर्ती रायगढ जिले के एमआईडीसी पातालगंगा रवाना होंगे जहां वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मैनेजमेंट के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री इसके बाद राजभवन पहुंचेंगे. फिर, वह शिवाजी मेमोरियल समारोह के लिए गिरगांव चौपाटी रवाना होंगे.वह वह मुंबई तट के करीब अरब सागर में उस स्थल पर जाएंगे जहां राज्य सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक बनाने की योजना बना रही है.

प्रधानमंत्री का दौरा राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बृहन्मुंबई महानगर पालिका का घमासान मुकाबला कुछ महीने बाद होने वाला है.शिवाजी स्मारक की मुख्य विशेषताओं में मराठा शासक की 192 मीटर लंबी प्रतिमा होगी। यह राजभवन से 1.5 किलोमीटर दूर बनायी जाएगी। इस पर कुल 3600 करोड रुपये की लागत आएगी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में कहा कि ‘शिव स्मारक’ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे उंचा स्मारक होगा। उन्होंने ‘‘इसे संभव बनाने के लिए” मोदी का शुक्रिया अदा किया. बाद में मोदी उपनगर बांद्रा में मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण :एमएमआरडीए: मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दो मेट्रो रेल परियोजनाओं, एलिवेटेड रेल कॉरिडोर परियोजना और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक :एमटीएचएल: की आधारशिला रखेंगे

सत्तारुढ भाजपा की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे केे एमएमआरडीए कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच साझा करने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री पुणे के लिए रवाना होंगे जहां वह कृषि महाविद्यालय मैदान में पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह इस कार्यक्रम में राकांपा नेता शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे.

मछुआरे एवं पर्यावरणविद स्मारक परियोजना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे समुद्री जीवन और अरब सागर की पारिस्थितिकी पर असर पडेगा. एमएमआडीए कार्यक्रम के लिए सरकार ने शाही परिवार के सदस्यों एवं शिवाजी इतिहासकारों समेत 3000 से अधिक वीवीआईपी एवं गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किया है.महाराष्ट्र में अक्तूबर 2014 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा शिवाजी के मामले पर अपना एकाधिकार समझने वाली शिवसेना से यह एकाधिकार छीनने की कोशिश कर रही है जिसे लेकर दोनों दलों में आपसी कलह की स्थिति पैदा हो गया गई है.

वर्ष 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने चुनावी लाभ के लिए छत्रपति शिवाजी के नाम का प्रयोग किया था.सरकार एवं भाजपा सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग लगाकर और प्रिंट, टीवी एवं सोशल मीडिया पर प्रचार के जरिए इस समारोह को सफल बनाने की कोशिश कर रही है.एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई तट के निकट ‘जलपूजन एवं भूमिपूजन’ स्थल पर हुवरक्राफ्ट में मोदी के साथ रहने वाली हस्तियों में राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री फडणवीस, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा के सतारा से सांसद उदयनराजे भोसले और भाजपा के कोल्हापुर से राज्यसभा सांसद संभाजी राजे भोसले शामिल होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel