नयी दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस किया और बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से ऊपर चला गया है. बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हुआ. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, टर्नओवर सुनकर विदेशी कंपनियों को कपालभाति करना होगा. बाबा ने बताया कि पतंजलि fassi के मापदण्डों को पूरा करती है, हमारा लक्ष्य मुनाफ़ा नहीं है. हमारे उत्पादों की शुद्धता पर कोई आरोप नहीं लगा सकता. उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों पतंजलि देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन जाएगा.
बाबा ने बताया कि इस समय पतंजलि का सलाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 30 से 40 हजार करोड़ का है और अगले साल इसकी क्षमता 60 हजार करोड़ का होगा. उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि नोएडा में पतंजलि की एक यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20 से 25 करोड़ रुपये का प्रोडक्शन कैपेसिटी रखा गया है.