24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिदंबरम के घर सीबीआई की छापेमारी से भड़के दिग्विजय सिंह, बोले, बदले की कार्रवाई कर रही है मोदी सरकार

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर आज सुबह सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी […]

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर आज सुबह सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना के चलते यह कारवाई कर रही है. वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि न ही चिदंबरम और न ही वो मोदी सरकार की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.

गौरतलब हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के लिए कथित तौर पर एक कंपनी की तरफदारी करने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े अनेक परिसरों पर आज छापे मारे. दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये छापे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और और गुरुग्राम में मारे गए.
चेन्नई में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में पी चिदंबरम के नुंगमबक्कम आवास पर भी छापे मारे जा रहे हैं. अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के पैतृक शहर कराईकुडी में भी छापे मारे जा रहे हैं.
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ कल मामला दर्ज किया. इसके निदेशक इंद्राणी मुखर्जी, और पीटर मुखर्जी के मार्फत यह मामला दर्ज किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि कंपनी की तरफदारी तब की की गई थी जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे. सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया के अलावा कार्ति की कंपनी चेस मैनेजमेंट सर्विसेज और एडवांटेज कंसल्टिंग लिमिटेड निदेशक पद्मा विश्वनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी तथा भ्रष्ट अथवा अवैध तरीके से परितुष्टि तथा आपराधिक कदाचार के आरोप लगाए गए हैं.
छापों के बारे में पूछे जाने पर पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘आपको अपने सीबीआई मित्रों से बात करनी चाहिए थी….क्या मैं (सरकार के खिलाफ) लिखना बंद कर दूं? ‘ चिदंबरम ने कहा कि वह चेन्नई में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब है…. (यह) पूरी तरह बकवास है. ‘ केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के धुर विरोधी पी. चिंदबरम पहले कह चुके हैं कि उनके अथवा उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करा कर केंद्र के खिलाफ उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel