Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके न कोई… सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा वो इसी कहावत को चरितार्थ कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ऊंची इमारत की खिड़की के सहारे एक कुत्ता लटका हुआ है. वो कभी भी गिर सकता है. इतनी ऊंचाई से गिरकर उसकी मौत हो सकती है, या फिर गंभीर चोट उसे लग सकती है. इसी बीच वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ठीक उसके नीचे वाले फ्लैट की खिड़की में एक गत्ते का बॉक्स लेकर खड़ी हो जाती है. वो महिला इस कोशिश में है कि अगर कुत्ता ऊंचाई से गिरे तो वो उसे अपने बोर्ड के जरिए पकड़ लेगी.
महिला ने बचाई कुत्ते की जान
वीडियो में दिख रहा है कि एक हल्के काले रंग का कुत्ता ऊंची इमारत की खिड़की से लटका हुआ है. लाख कोशिश के बाद भी वो खिड़की के जरिए वापस घर में नहीं जा पा रहा है. इसी बीच उसके नीचे वाले फ्लैट में रहने वाली महिला एक गत्ते का बॉक्स लेकर खिड़की के पास खड़ी है. वीडियो में जो आवाजें आ रही है उससे लग रहा है कि जमीन पर भी कई लोग खड़े हैं. इस बीच कुत्ते की पकड़ कमजोर हो जाती है और वो काफी ऊंचाई से नीचे गिरने लगता है. लेकिन वो जमीन पर नहीं गिरता बल्कि महिला ने जो बॉक्स लिया था उसमें गिरता है. इससे कुत्ते की जान बच जाती है. नीचे खड़े लोग ताली और सीटी बजाकर उस महिला का अभिवादन किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कुत्ते की जान बचाने बचाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कि एक महिला ने कार्डबोर्ड के जरिए कुत्ते की जान बचाई. इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. काफी लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिख ‘वाह यह अविश्वसनीय कैच है.’ एक और शख्स ने लिखा ‘वाह! इस महिला को अवार्ड मिलना चाहिए.’ एक और शख्स ने लिखा क्या कैच लिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरो कमेंट आ रहे हैं.