27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ ₹200 में ₹75,000 का बीमा! जानिए क्या है LIC की आम आदमी बीमा योजना

Aam Aadmi Bima Yojana: LIC की आम आदमी बीमा योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देती है. सिर्फ ₹200 सालाना प्रीमियम पर ₹75,000 का जीवन बीमा कवर मिलता है. यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.

Aam Aadmi Bima Yojana: भारत में लाखों लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जहां न तो स्थायी आय होती है और न ही किसी तरह का बीमा या पेंशन सुरक्षा. ऐसे में किसी परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य अगर किसी हादसे का शिकार हो जाए, तो पूरे परिवार पर आर्थिक संकट आ जाता है. ऐसे ही जरूरतमंदों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक राहत भरी योजना शुरू की है “आम आदमी बीमा योजना”

क्या है आम आदमी बीमा योजना?

यह योजना गरीबी रेखा (BPL) के नीचे जीवन जीने वाले परिवारों के लिए बनाई गई है. इसके तहत सालाना केवल ₹200 के प्रीमियम पर ₹75,000 तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है. यह स्कीम खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है.

बीमा कवर की खास बातें:

  • केवल ₹200 सालाना प्रीमियम
  • मृत्यु पर ₹75,000 तक का कवर
  • यह योजना LIC द्वारा संचालित है
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों के लिए

कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) होना चाहिए
  • परिवार में केवल एक कमाने वाला सदस्य होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता किसी अन्य सरकारी बीमा योजना से लाभार्थी न हो

कैसे करें आवेदन?

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है.आवेदन के लिए नजदीकी नोडल एजेंसी या LIC कार्यालय से संपर्क करें आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर जमा करें, जैसे:

  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (आधार, राशन कार्ड आदि)
  • गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel