Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं. एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में मौसम बदल गया है. आईएमडी के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक अगले 24 घंटों में कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवा भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसमी तंत्र में बदलाव होने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा था. वहीं आज यानी मंगलवार को आसमान में हल्के बादलों का डेरा है. न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के आसमान में एक दो दिनों तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा हवाएं भी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मौसमी तंत्र के कारण होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी 50 डिग्री पूर्व और 24 24 डिग्री नॉर्थ यानी कि ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. यह धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में बना हुआ है. इन दोनों मौसमी तंत्र के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई इलाकों में अच्छी खासी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की आशंका है.
इन राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई और इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी पूर्वी असम के आसपास बना हुआ है, एक ट्रफ भी बना हुआ है. इसके प्रभाव में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
आईएमडी का अनुमान है कि एक एक्टिव पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले तीन से चार दिनों में बारिश का दौर जारी हो सकता है. हिमालयी क्षेत्र जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम में बदलाव के कारण पहले तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. दक्षिणी पंजाब हरियाणा, राजस्थान उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है.
इसे भी पढ़ें
बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा