Aaj Ka Mausam: फरवरी के मध्य तक पहुंचते ही देश के कई हिस्सों में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर भारत में दोपहर के समय गर्मी महसूस की जा रही है, जबकि सुबह और रात के समय हल्की ठंड अभी भी बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंडक दोबारा लौटने की संभावना है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 18 से 19 फरवरी के बीच तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी ओर, पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में बीते 24 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है, जिससे वहां हल्की गर्मी महसूस हो रही है.
पश्चिम भारत में गर्मी, पूर्वी भारत में ठंडक
बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया, जबकि पंजाब और पूर्वी राजस्थान में यह सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री ज्यादा रहा. कर्नाटक(Karnataka), पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली(Delhi weather), गोवा और केरल में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. वहीं, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में रात के तापमान में 3 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे रातें थोड़ी गर्म हो गई हैं. इसके विपरीत, गंगीय पश्चिम बंगाल(Gangetic West Bengal), ओडिशा, महाराष्ट्र (Maharashtra) और तेलंगाना में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
पूर्वोत्तर में चक्रवातीय गतिविधियां
IMD के अनुसार, नागालैंड और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण 18 से 21 फरवरी के बीच पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी भी संभव है. 18 और 19 फरवरी को गरज और बिजली गिरने की संभावना है, जबकि 19 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश (Heavy rain in Assam and Meghalaya) हो सकती है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 से 21 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को बर्फबारी के आसार हैं. इसके अतिरिक्त, राजस्थान में 18 से 19 फरवरी तक बारिश हो सकती है, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 व 20 फरवरी को वर्षा की संभावना जताई गई है.
तापमान में गिरावट की संभावना
IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. पूर्वी भारत में तापमान स्थिर रहेगा, जबकि पश्चिमी भारत में अगले 4-5 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 फरवरी तक घने कोहरे की संभावना जताई है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो देश के मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम रहा. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी-पश्चिमी भारत के अन्य हिस्सों में यह 10 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते 24 घंटों में तापमान में वृद्धि देखी गई है. अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच रहा. शनिवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो गया. पश्चिमी दिशा से 20-22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. 18 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है और सुबह हल्की धुंध देखी जा सकती है.
देशभर में मौसम का मिला-जुला असर
फरवरी के मध्य में ही देश के कई हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. उत्तर और पश्चिम भारत में तापमान बढ़ रहा है, जबकि पूर्व और दक्षिण भारत में हल्की ठंड बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवातीय गतिविधियों (Cyclonic circulation) के कारण उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे कुछ जगहों पर तापमान बढ़ेगा और कुछ जगहों पर ठंडक लौट सकती है. बदलते मौसम के कारण लोगों को सतर्क रहने और अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, खासकर उन लोगों को जो तापमान परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं.
इसे भी पढ़ें: नई पीढ़ी की बेशर्मी? वायरल वीडियो से मचा तहलका