AAP: दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई जारी है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा सरकार जानबूझकर झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है. चुनाव से पूर्व भाजपा ने दिल्ली के गरीबों से वादा किया था कि जहां झुग्गी, वहां मकान दिया जायेगा. भाजपा के वादे पर भरोसा कर झुग्गीवासियों ने भाजपा को चुनाव जिताने का काम किया, लेकिन सरकार बनते हुए झुग्गी तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि मौजूदा दिल्ली सरकार गरीब विरोधी है. आने वाले समय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग के इंदिरा कैंप और रोहताश नगर के लालबाग की झुग्गियों पर भी बुलडोजर चलेगा. इसके लिए झुग्गियों को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है और यहां के लोग परेशान हैं.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में चार इंजन की सरकार बनने के बाद दिल्ली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है. हम इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी. दिल्ली के लोगों को भाजपा की सच्चाई पता चल चुकी है.
आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन
आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद झुग्गियों को तोड़ने का काम जारी है. कई झुग्गियों को बिना पूर्व सूचना के तोड़ा जा चुका है. सरकार की ओर से कई झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस जारी किया जा चुका है. मद्रासी कैंप, वजीरपुर, भूमिहीन कैंप और मादीपुर जैसे कई इलाकों में भाजपा सरकार ने झुग्गियों को तोड़ दिया है. अब शालीमार बाग के झुग्गियों को निशाना बनाया जाना है. आतिशी ने कहा कि इंदिरा कैंप की झुग्गियों में लाेग पिछले चार दशक से रहे थे.
सरकार की ओर से लोगों को झुग्गियों के कागजात भी मुहैया कराए गए थे. लेकिन भाजपा सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर इसे तोड़ने का काम किया. भाजपा सरकार की इस तानाशाही रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी. आम आदमी पार्टी किसी भी झुग्गी को तोड़ने के खिलाफ सड़क पर अभियान चलाएगी. आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले में संसद में प्रदर्शन भी किया गया है. वहीं भाजपा का कहना है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जा सकती है.