27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat News : गुजरात में ‘आप’ प्रमुख गोपाल इटालिया गिरफ्तार, जानें वजह

Gujarat News in Hindi : गोपाल इटालिया ने कहा कि हमें तोड़ने और परेशान करने के साथ-साथ हमारी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. देखें गुजरात आप प्रमुख ने क्या किया ट्वीट

गुजरात से मंगलवार का एक बड़ी खबर आयी. यहां आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी.

इस संबंध में भावनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रविंद्र पटेल ने बताया कि इटालिया के खिलाफ चार सितंबर 2022 को जिले के उमराला थाने में भारतीय दंड संहिता (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. इटालिया को गिरफ्तारी के बाद थाने में ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि मामला द्वारका में एक चुनावी रैली में दिये गये उनके बयान से जुड़ा है. मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जमानत पर रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया मीडिया से बात की. उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस महीने की शुरुआत में सत्ता में लौटने के बाद एक तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल इटालिया के पास संपत्ति के नाम पर केवल 5 लाख
गोपाल इटालिया का ट्वीट

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि हमें तोड़ने और परेशान करने के साथ-साथ हमारी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. इटालिया ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ़्तार किया. मेरी ख़ुद की दादी मां का कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुःखी है, लेकिन भाजपा ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है. शायद यही काम के लिए बहुमत मिला होगा.


विधानसभा चुनाव लड़ी थी ‘आप’ ने

यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ताल ठोंका था. पार्टी की ओर से हर सीट पर उम्मीदवार उतारे गये थे. हालांकि 182 विधानसभा सीट में से आप मात्र पांच सीट ही जीत सकी. पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ-साथ सीएम का चेहरा इसुदन गढ़वी भी चुनाव हार गये.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel