27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP: गुजरात उप चुनाव में मिली हार के बाद प्रवर्तन निदेशालय हुई सक्रिय

आतिशी ने कहा कि गुजरात में हुए विसावदर उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने हर स्तर पर प्रयास किया. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया भारी मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे. चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पैसे, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, लेकिन जनता ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया. इटालिया की जीत के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात के लोग भाजपा के तीन दशक के शासन से तंग आ चुके हैं और आप को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.

AAP: आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने आप सरकार के दौरान तीन मामलों भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है. दिल्ली के अस्पताल के निर्माण में देरी और खर्च में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर आप सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. इसके अलावा सीसीटीवी और शेल्टर होम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी ने बदले की कार्रवाई करार देते हुए भाजपा पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. पार्टी का कहना है कि गुजरात उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद भाजपा परेशान हो गयी है. इसके कारण आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग फिर शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामले में जांच एजेंसी आप नेताओं के खिलाफ जांच शुरू कर रही है.

आम आदमी पार्टी ने इस कदम को हाल ही में गुजरात में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार के बाद जांच एजेंसी का दुरुपयोग करार दिया है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा फर्जी मुकदमा दायर कर आप नेताओं को परेशान कर सकती है, लेकिन डरा नहीं सकती है. सुप्रीम कोर्ट भी जांच एजेंसियों के कामकाज पर तीखी टिप्पणी कर चुका है. 

गुजरात में हार के डर से जांच एजेंसी हुई सक्रिय

आतिशी ने कहा कि गुजरात में हुए विसावदर उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने हर स्तर पर प्रयास किया. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया भारी मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे. चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पैसे, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, लेकिन जनता ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया. गोपाल इटालिया की जीत के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात के लोग भाजपा के तीन दशक के शासन से तंग आ चुके हैं और आप को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा को हार का डर सताने लगा है. इसलिए एक बार फिर आप नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने का काम किया है. आतिशी ने कहा कि गुजरात में व्यापार, शिक्षा, अस्पताल का हाल काफी खराब है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे झूठे मुकदमों के खिलाफ रही है और आगे भी डटकर मुकाबला करेगा. आम आदमी पार्टी के किसी नेता के खिलाफ एक रुपये के भ्रष्टाचार को साबित नहीं कर पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel