24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी और कागज फाड़ने का आरोप

आप सांसद संजय सिंह को नारे लगाने, कागज फाड़ने को लेकर राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसी के साथ सदन की कार्यवाही को भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया था.

आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) को नारे लगाने, कागज फाड़ने और उसे कुर्सी की ओर फेंकने के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें एक हफ्ते के लिए राज्यसभा से सस्पेंड किया गया है. वहीं सदन की कार्यवाही को भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरवंश सिंह ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया था.


19 राज्यसभा सांसदों को किया गया था निलंबित

सदन में ‘अशोभनीय आचरण’ के कारण राज्यसभा में बीते दिनों विपक्षी दलों के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. इन्हें इस सप्ताह के शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया. जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें 7 तृणमूल कांग्रेस के, 6 द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) के, 3 तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के, 2 सीपीएम के और 1 सीपीआई के हैं.

इन सांसदों को किया गया निलंबित

निलंबित सांसदों के नाम सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, डोला सेन, डॉ शांतनु सेन, अभी रंजन बिस्वार और मोहम्मद नदीमुल हक (सभी तृणमूल कांग्रेस के), एम हमामेद अब्दुल्ला, एस कल्याणसुंदरम, आर गिरराजन, एनआर एलांगो, एम शनमुगम और डॉ कनिमोझी एनवीएन सोमू (सभी डीएमके), बी लिंगैया यादव, रविहांद्रा वड्डीराजू और दामोदर राव दिवाकोंडा (सभी टीआरएस), एए रहीम और डॉ वी शिवदासन (दोनों सीपीआई एम के) और संतोष कुमार पी (सीपीआई) हैं.

Also Read: विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, तृणमूल ने कहा- देश में लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया
कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में दिया धरना

कांग्रेस सांसदों ने महंगाई, कई खाद्य वस्तुओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लिए जाने का विरोध और अपने चार लोकसभा सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए आज संसद भवन परिसर में धरना दिया. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए चार लोकसभा सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास ने ‘रघुपति राघव राजा राम…’ भजन गाकर अपना विरोध भी जताया. उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel