AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे राज्य से भी पार्टी के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आप पार्टी के ऑफिस में ताला जड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि मामला किराए से जुड़ा है. भोपाल में पार्टी का प्रदेश कार्यालय सुभाष नगर में स्थित है. यहां लंबे समय से प्रदेश की आप की राजनीति चल रही थी, जहां अब ताला लगा दिया गया है. मकान मालिक ने किराया नहीं मिलने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 4 महीनों से आप पार्टी ने ऑफिस का किराया नहीं दिया था.
एमपी आप प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
मध्य प्रदेश में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल हैं, जो आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने निकाय चुनाव में आप के टिकट पर महापौर का चुनाव जीता था. इसके बाद राज्य में आप की एंट्री हुई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी हुई है. इसके कारण ये सब हो रहा है. 5 मार्च को मैं वहां बैठक करूंगी. हालांकि पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों ने भी फिलहाल जानकारी होने की बात से इनकार कर दिया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पार्टी के अंदरूनी कलह है. इसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के अंदर मतभेद गहराते रहे हैं. भोपाल जिला अध्यक्ष सीपी सिंह चौहान ने भी इस घटना से अनजान होने की बात कही है. चौहान ने कहा कि मुझे प्रदेश कार्यालय पर ताला लगाए जाने की कोई सूचना नहीं है.