24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविशंकर प्रसाद ने फ्रांस में पाक को किया बेनकाब, कहा- ‘पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच मिट गया भेद’

Action Against Pakistan: फ्रांस के दौरे पर गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रविशंकर प्रसाद ने फ्रांसीसी मीडिया के साथ बातचीत में पाकिस्तान की कलई खोल दी. उन्होंने साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि आतंकवाद पर भारत का जीरो टॉलरेंस वाला रुख स्पष्ट है.

Action Against Pakistan: बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को फ्रांस में पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद अब मिट चुका है. उन्होंने यह भी साफ किया कि सरकार की नीति के रूप में आतंकवाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के सैन्य शासन का हिस्सा है. फ्रांस गये सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रविशंकर प्रसाद ने फ्रांस की मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान से उपजे आतंकवाद को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

मीडिया के सामने दिखाया सबूत

फ्रांस में भारतीय राजदूत के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवादियों को दफनाये जाने के दौरान पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी की तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर पेश की. उन्होंने बताया कि किस तरह संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित 52 आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में पनाह मिली हुई है. रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा “पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद अब मिट गया है.” उन्होंने कहा “आतंकवाद पाकिस्तानी सरकार की नीति का एक औजार है, जो उनके सैन्य शासन का एक हिस्सा है. वहां कोई लोकतंत्र नहीं है और सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जिस जनरल की सेना को भारत से मुंह की खानी पड़ी, उसे फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत कर दिया गया. यह उसकी हमेशा से ही इनकार की स्थिति रही है.”

भारत का एक भी विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में नहीं घुसा- रविशंकर

भारत और पाकिस्तान संघर्ष में सैन्य साजो-सामान के प्रदर्शन को पेरिस में मीडिया ने उठाया, इस पर प्रतिनिधिमंडल ने डिजिटल सबूतों के साथ रक्षा मंत्रालय की ओर से की गई कई ब्रीफिंग को दिखाया. रविशंकर प्रसाद ने कहा “भारत का एक भी विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में नहीं घुसा.” उन्होंने कहा “अभियान के विवरण के बारे में पाकिस्तान झूठ बोलता रहता है, लेकिन आज हमारे सैन्य प्रतिष्ठान ने डिजिटल सबूत के साथ सब कुछ स्पष्ट कर दिया है.”

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की दी जानकारी

बीजेपी सांसद डी पुरंदेश्वरी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बारे में बताया. उन्होंने कहा “आखिरकार लक्ष्य ही मायने रखता है. हमारा पूरा ध्यान इस बात पर था कि हम आतंकी ठिकानों को कैसे नष्ट करें. साथ ही हमारे सैनिकों और हमारे हथियार प्रणालियों ने बखूबी यह किया. और, हमने एक भी सैनिक नहीं खोया. वे सभी सुरक्षित वापस आ गए.” पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने परमाणु हथियारों पर भारत के स्पष्ट और पहले इस्तेमाल नहीं करने के सिद्धांत पर जोर दिया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel