23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ADR Report 2024: दिल्ली की सीएम आतिशी हैं सबसे अमीर महिला मुख्यमंत्री, जानें कितनी है संपत्ति

ADR Report 2024: एडीआर के द्वारा जारी रिपोर्ट में दिल्ली की सीएम आतिशी के पास कुल 1.41 करोड़ की संपत्ति है

ADR Report 2024: देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की जानकारी सामने आई है. इस लिस्ट में सबसे अमीर महिला मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में सबसे गरीब मुख्यमंत्री में ममता बनर्जी का नाम शामिल है और उनकी कुल संपत्ति 15 लाख के करीब है. वहीं सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का नाम शामिल है.

आतिशी के पास कितनी है संपत्ति

एडीआर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास 1 करोड़, 41 लाख की संपत्ति है और वो देश क सबसे अमीर महिला मुख्यमंत्री हैं. बात दें कि इस ववक्त देश में सिर्फ दो ही महिला मुख्यमंत्री हैं. आतिशी के पास कोई भी अपनी गाड़ी नहीं है. वो अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार से ऊपर हैं. वहीं ममता बनर्जी सबसे गरीब महिला मुख्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें.. किस राज्य के सीएम के पास है सबसे अधिक संपत्ति, कौन हैं सबसे गरीब सीएम.. ADR ने जारी की रिपोर्ट

ADR ने कुछ दिनों पहले जारी की थी रिपोर्ट

एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार देश के कई मुख्यमंत्रियों की संपत्ति बढ़ी है. इस लिस्ट में अगर टॉप 5 मुख्यमंत्री की बात करें तो उसमें चंद्रबाबू नायडू, पेमा खांडु, सिद्धरमैया और कई सीएम के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में बीजेपी के सबसे अमीर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 42 करोड़ के करीब है. वहीं दूसरे नंबर पर हेमंत विश्वा सरमा का नाम है जिनकी कुल संपत्ति 17 करोड़ है.

यह भी पढ़ें.. AAP: तुष्टिकरण के आरोप से बचने के लिए आप ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए किया वादा

यह भी पढ़ें.. ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर दर्ज है आपराधिक मामले

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel