23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ADR Report: चंदे से मालामाल हुई BJP, झोली में आए 2243 करोड़ रुपये, देखें अन्य पार्टियों का हाल

ADR Report: बीजेपी सबसे अधिक चंदा पाने वाली पार्टी बन गई है. वित्त वर्ष 2023-24 में पार्टी को 2243 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है. यह खुलासा ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में किया है. यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंपे गये आंकड़ों पर आधारित है, इन आंकड़ों में 20 हजार रुपये से अधिक के राजनीतिक चंदे के बारे में जानकारी दी गयी है.

ADR Report: एडीआर रिपोर्ट में जो खुलासा किया गया है, उसके अनुसार देशभर की सभी पार्टियों को जो चंदे मिले हैं, कुल घोषित राशि 2544.28 करोड़ रुपये है, जो 12,547 दाताओं से प्राप्त हुआ है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 199 प्रतिशत अधिक है.

कुल चंदे का 88 प्रतिशत दान बीजेपी के खाते में

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार अकेले बीजेपी के घोषित दान का कुल हिस्सा 88 प्रतिशत है. कांग्रेस 1,994 दान से 281.48 करोड़ रुपये के चंदे के साथ दूसरे स्थान पर रही जो भाजपा से काफी नीचे है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) ने कम राशि की जानकारी दी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक बार फिर 20,000 रुपये की सीमा से ऊपर शून्य दान की घोषणा की, जो पिछले 18 वर्षों से इसके दाखिल किए गए आंकड़ों के अनुरूप है.

बीजेपी के चंदे में 211.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को मिलने वाला चंदा वित्त वर्ष 2022-23 के 719.858 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 2,243.94 करोड़ रुपये हो गया, जो 211.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

कांग्रेस के चंदे में भी बढ़ोतरी

एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह, कांग्रेस को मिलने वाला दान वित्त वर्ष 2022-23 में 79.924 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 281.48 करोड़ रुपये हो गया, जो 252.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel