24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress: राधिका खेड़ा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, कहा- मेरे अयोध्या जाने का हो रहा था विरोध

Congress: अरविंदर सिंग लवली के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है.

Congress: अरविंदर सिंह लवली के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता  राधिका खेड़ा ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे भावुक पत्र में उन्होंने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने कहा कि राम लला की जन्मस्थली अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे वहां जाने के बाद इतना विरोध झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे वहां धकेल दिया गया और कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही , लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे.

खरगे को लिखा पत्र

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपने पत्र को पोस्ट भी किया है साथ ही लिखा है कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं, साथ ही अपने पद से भी इस्तीफा दे रही हूं. उन्होंने यहा भी कहा कि हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं.अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले अपने 30 अप्रैल के एक पोस्ट में भी राधिका खेड़ा ने लिखा था कि पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं. गौरतलब है कि राधिका खेड़ा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में काम कर रही थीं. इके अलावा वो छत्तीसगढ़ में मीडिया कॉर्डिनेटर भी थी. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से वो हार गई थीं.

कांग्रेस को झटके पर झटका

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. हाल के दिनों में दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली ने पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली.  लवली दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की गठबंधन का विरोध कर रहे थे. इस कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. अब एक और कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी आज यानी रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

Also Read: Today News Wrap: रांची BSNL ऑफिस में भयंकर आग, कसाब की गोली से नहीं गई थी हेमंत करकरे की जान! पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel