24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफआईआर के बाद नेहा सिंह राठौर ने सरकार से कहा:अरे दम है तो जाइये…..

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर देश विरोधी वीडियो जारी करने की एफआईआर दर्ज हुई थी.उसके बाद नेहा सिंह राठौर ने सीधा सरकार पर निशाना साधते हुए कई वीडियो जारी किए जिसमें नेहा सिंह राठौर कहती हैं क्या सरकार से सवाल पूछा जाना अपराध है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की 10 और आईटी एक्ट (संशोधित) की 1 धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद नेहा सिंह राठौर ने निडरता से सरकार के खिलाफ बोलते हुए एक और वीडियो जारी किया है.

अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए कहा कि पूरी भाजपा के नेताओं के जितने बच्चे फ़ौज में होंगे…उससे ज़्यादा तो मेरे अपने परिवार के लोग सेना में अपनी जान दाँव पर लगा चुके हैं ,लेकिन आज भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है क्योंकि मैं बिना डरे सवाल पूछती हूँ.
प्रधानमंत्री से सवाल पूछना देशद्रोह है क्या?

सरकार को अपनी नाकामी का ठीकरा मेरे कपार मढ़ने की कोई ज़रूरत नहीं है

पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ?,अरे दम है तो जाइये आतंकवादियों के सिर लेकर आइये!,जैसे लोकतंत्र में एक-एक वोट ज़रूरी होता है, वैसे ही एक-एक सवाल भी ज़रूरी होता है और सरकार को सारी दिक़्क़त मेरे सवालों से है…इसीलिए वो मुझे सवाल पूछने से रोकना चाहते हैं.असली सवाल ये है कि पहलगाम हमले के जवाब में आपने अब तक क्या किया? कितने आतंकवादियों के सिर लेकर आये आप? ,देश ने आपको पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने के लिए चुना था क्या?,है कोई जवाब! दरअसल नहीं है.

बस हर सवाल के जवाब में नोटिस भेज दो…FIR करवा दो…गालियाँ दिलवा दो…नौकरी छीन लो…अपमानित कर दो…डरा दो!


इसे आप राजनीति कहते हैं? ,अगर ये राजनीति है तो तानाशाही क्या है फिर? ,मैं इस देश की जनता से पूछना चाहती हूँ…क्या यही पाने के लिए आपने वोट दिया था कि सवाल पूछने पर आपको देशद्रोही और ग़द्दार कह दिया जाये? ,भाजपा देश नहीं है…और प्रधानमंत्री भगवान नहीं है.लोकतंत्र में आलोचना तो होगी और सवाल भी पूछे जाएँगे. मेरे सवालों से इतनी दिक़्क़त है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइये…तब नहीं पूछूँगी कोई सवाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel