Agriculture: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए मुख्य कृषि फसलों (केवल खरीफ एवं रबी) के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान को केंद्रीय कृषि एवं कल्याण विकास मंत्रालय ने जारी किया है. राज्यों से प्राप्त फसलों के क्षेत्रफल को रिमोट सेंसिंग, साप्ताहिक फसल मौसम निगरानी समूह और अन्य एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरीफ खाद्यान्न 1663.91 लाख मीट्रिक टन, रबी खाद्यान्न 1645.27 लाख मीट्रिक टन रहा. खरीफ फसल में चावल का उत्पादन 1206.79 लाख मीट्रिक टन, रबी चावल का उत्पादन 157.58 लाख मीट्रिक टन, गेहूं का उत्पादन 1154.30 लाख मीट्रिक टन, खरीफ मक्का का उत्पादन 248.11 लाख मीट्रिक टन, रबी मक्का का उत्पादन 124.38 लाख मीट्रिक टन रहा.
खरीफ श्री अन्न का उत्पादन 137.52 लाख मीट्रिक टन, रबी श्री अन्न का 30.81 लाख मीट्रिक टन, तूर का 35.11 लाख मीट्रिक टन, चना का 115.35 लाख मीट्रिक टन, मसूर का 18.17 लाख मीट्रिक टन, खरीफ तिलहन का 276.38 लाख मीट्रिक टन, रबी तिलहन का 140.31 लाख मीट्रिक टन, खरीफ मूंगफली का 104.26 लाख मीट्रिक टन, रबी मूंगफली का 8.87 लाख मीट्रिक टन, सोयाबीन का 151.32 लाख मीट्रिक टन, रेपसीड और सरसों का 128.73 लाख मीट्रिक टन, गन्ना का 4350.79 लाख मीट्रिक टन, कपास का 294.25 लाख गांठ (प्रत्येक गांठ 170 किलोग्राम), जूट का 83.08 लाख गांठ (प्रत्येक गांठ 180 किलोग्राम) का उत्पादन हुआ.
कृषि क्षेत्र का हो रहा है विस्तार
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य कृषि फसलों के आंकड़ों को मंजूरी देते और जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. कृषि मंत्रालय की योजनाओं के जरिये किसानों को सहायता एवं प्रोत्साहन मुहैया करा रहा है, जिसके कारण कृषि फसलों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर हो रहा है. खरीफ फसलों के उत्पादन अनुमान तैयार करते समय फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) आधारित उपज पर विचार किया गया है.
इसके अलावा, कुछ फसलों जैसे तूर, गन्ना, अरंडी आदि की सीसीई अभी जारी है. रबी फसलों का उत्पादन औसत उपज पर आधारित है. सीसीई के आधार पर बेहतर उपज अनुमान प्राप्त होने पर ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. कृषि फसलों के उत्पादन का यह अनुमान राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है.
ReplyForward |