24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी, माता-पिता और तीन बच्चों ने जहर खाकर दी जान

Ahmedabad: अहमदाबाद के बगोदरा इलाके में किराए के मकान में रह रहे एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद किया, जिन्हें अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

परिवार ने किराए के मकान में की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार धोलका का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय से बगोदरा में किराए का मकान लेकर रह रहा था. जहां परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की सूचना अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और धंधुका एएसपी को भी दी गई और कार्रवाई शुरू की गई.

आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार

परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. मृत पति रिक्शा चलाने का काम करता था और घर में अकेला काम करने वाला था.

दो दिनों से बंद थे परिवार के सदस्यों के मोबाइल

जांच में पता चला है कि परिवार के सदस्यों के मोबाइल आत्महत्या वाले दिन के दो दिन पहले से ही बंद थे. मामले की जांच कर रहे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े: Tirupati Temple: मंदिर सेवा में लापरवाही, TTD ने ईसाई आस्था वाले 4 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

यह भी पढ़े:Meenakshi Lekhi Injured : घोड़े से गिरीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, कैलाश मानसरोवर यात्रा छोड़ लौटीं

यह भी पढ़े:India Bloc Meeting: पहलगाम से बिहार तक… मानसून सत्र में विपक्ष की इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel