24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विमान हादसे को लेकर अभी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी’, AAIB ने हादसे में पायलट की भूमिका वाली रिपोर्ट पर जताई नाराजगी

Ahmedabad Plane Crash: एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने विदेशी मीडिया की उन रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है, जिसमें कहा गया है कि पायलट की गलती के कारण 12 जून को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. युगंधर ने कहा कि हम जनता और मीडिया दोनों से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले ऐसी बातें फैलाने से बचें जिससे जांच प्रक्रिया की सुचिता को खतरा हो. साथ ही हादसे पर कोई नतीजे निकालने से पहले संयम बरतने की सलाह दी है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की कवरेज पर AAIB ने नाराजगी जाहिर की है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस की कवरेज गैर जिम्मेदाराना है. ब्यूरो ने कहा कि विदेशी मीडिया हाउस ने लापरवाही भरी कवरेज की है, वो शुरुआती तथ्यों के आधार पर नतीजे निकाल रहे हैं. जांच एजेंसी ने हादसे पर कोई नतीजे निकालने से पहले संयम बरतने की सलाह दी है. विदेशी मीडिया अपनी कवरेज में हादसे के लिए पायलट को जिम्मेदार करार दे रहे है. उन्होंने कहा “विमान दुर्घटना में मारे गये यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और जमीन पर मारे गये लोगों के परिवारों के सदस्यों की संवेदनशीलता का सम्मान करना आवश्यक है.”

जारी है जांच- विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर किसी निश्चित नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच फिलहाल जारी है और अंतिम रिपोर्ट मूल कारणों एवं सिफारिशों के साथ आएगी. एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने अपने बयान में कहा “हमारे संज्ञान में आया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कुछ वर्ग बार-बार और चुनिंदा एवं असत्यापित रिपोर्ट के आधार पर नतीजे निकालने का प्रयास कर रहा है. इस तरह की कार्रवाई गैर-जिम्मेदाराना है, खासकर तब जब जांच जारी है.”

हादसे के लिए पायलट की गलती बता रही विदेशी मीडिया

एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर का बयान विदेशी मीडिया के उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि पायलट की गलती के कारण 12 जून को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. युगंधर ने कहा “हम जनता और मीडिया दोनों से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले ऐसी बातें फैलाने से बचें जिनसे जांच प्रक्रिया की सुचिता को खतरा हो.” महानिदेशक ने कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर तकनीकी और जनहित से संबंधित अपडेट रिपोर्ट जारी करेगा.

क्या है पूरा मामला?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद हादसे का शिकार हो गया था. विमान में 242 यात्री सवार थे. एक यात्री को छोड़कर इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी. जिस इमारत पर विमान गिरा था उसमें भी कुछ लोग मारे गए थे. कुल मिलाकर इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel