24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: ATS को विमान के मलबे में मिला DVR, अब सामने आएगा हादसे का सच!

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के बाद एटीएस की टीम आज जांच करने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंची. जांच के दौरान एटीएस की टीम को क्रैश हुए एयर इंडिया विमान के अवशेषों से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) मिला है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना के बाद आज एटीएस की टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची. जांच के दौरान एटीएस की टीम को क्रैश हुए एयर इंडिया विमान के अवशेषों से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) मिला है. माना जा रहा है कि यह डीवीआर दुर्घटना के पीछे के कारण का पता लगाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

एटीएस अधिकारी ने क्या कहा?

पत्रकारों से बात करते हुए एटीएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मलबे से डीवीआर बरामद किया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम हादसे की जांच कर रही है.

प्रधानमंत्री ने किया घटना स्थल का दौरा

आज (13 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया. साथ ही सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली.

अहमदाबाद विमान हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में एक भीषण विमान हादसा हुआ. अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 12 जून को दुर्घटना का शिकार हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री थे. बोइंग कंपनी के B-787 Dreamliner विमान में यह हादसा हुआ. बोइंग के कई विमान इससे पहले भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं, लेकिन Boeing 787 ड्रीमलाइनर विमान पहली बार क्रैश हुआ है. इस हादसे में 241 लोगों की जान गई है और 1 गंभीर रूप से घायल है.

यह भी पढ़े : मेरी फ्लाइट छूट गई!’ जो ग़म था, वही बन गया जिंदगी का सबसे बड़ा सौभाग्य|Air India Plane Crash

यह भी पढ़े : आधा भारत नहीं जानता 1206 का क्या है विजय रूपाणी कनेक्शन? |Air India Plane Crash

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel