Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए भयानक विमान हादसे ने कई जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया. इस हादसे में अमरेली जिले के वाडिया गांव निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया की भी मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी भारतीबेन का लंदन में निधन हुआ था. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियां उनके पैतृक गांव की नदी में प्रवाहित की जाएं.
धार्मिक विधि पूरी कर लौट रहे थे लंदन
अर्जुनभाई अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर भारत आए थे. उन्होंने गांव में सभी धार्मिक रस्में निभाईं. कुछ दिन रिश्तेदारों के पास रुकने के बाद वे लंदन वापस लौटने वाले थे. लेकिन नियति ने कुछ और ही तय कर रखा था. लौटते वक्त वे उस विमान में सवार थे, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
लंदन में अनाथ रह गईं दो बेटियां
अर्जुनभाई की दो छोटी बेटियां, जिनकी उम्र 8 और 4 साल है, अब लंदन में अकेली रह गई हैं. मां की मौत के बाद पिता का साया भी उठ गया. अर्जुनभाई के पिता पहले ही गुजर चुके हैं, जबकि उनकी मां सूरत में रहती हैं. इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया.
यह सिर्फ हादसा नहीं, एक टूटे हुए परिवार की कहानी
यह कहानी महज एक प्लेन क्रैश नहीं है. यह एक ऐसे पति की व्यथा है, जिसने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सफर किया, लेकिन खुद जिंदगी की आखिरी उड़ान में चला गया. अब पीछे सिर्फ यादें, आंसू और अनाथ बच्चों का भविष्य बचा है.
Also Read: 265 की मौत, 11A ने बचाई जान… जानें कैसे सेफ जोन बनी विश्वास कुमार की सीट
Also Read: Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे पर आई पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?