24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की अस्थियां लेकर आया था भारत, लौटते वक्त खुद की जान चली गई – अनाथ रह गईं मासूम बेटियां

Ahmedabad Plane Crash: Air India प्लेन क्रैश हादसे में अर्जुन पटोलिया की मौत हो गई. वे पत्नी की अस्थियां भारत में बहाने आए थे और लौटते वक्त हादसे में जान गंवा बैठे. लंदन में उनकी दो छोटी बेटियां अनाथ हो गईं. यह कहानी आपके दिल को झकझोर कर रख देगी.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए भयानक विमान हादसे ने कई जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया. इस हादसे में अमरेली जिले के वाडिया गांव निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया की भी मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी भारतीबेन का लंदन में निधन हुआ था. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियां उनके पैतृक गांव की नदी में प्रवाहित की जाएं.

धार्मिक विधि पूरी कर लौट रहे थे लंदन

अर्जुनभाई अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर भारत आए थे. उन्होंने गांव में सभी धार्मिक रस्में निभाईं. कुछ दिन रिश्तेदारों के पास रुकने के बाद वे लंदन वापस लौटने वाले थे. लेकिन नियति ने कुछ और ही तय कर रखा था. लौटते वक्त वे उस विमान में सवार थे, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

लंदन में अनाथ रह गईं दो बेटियां

अर्जुनभाई की दो छोटी बेटियां, जिनकी उम्र 8 और 4 साल है, अब लंदन में अकेली रह गई हैं. मां की मौत के बाद पिता का साया भी उठ गया. अर्जुनभाई के पिता पहले ही गुजर चुके हैं, जबकि उनकी मां सूरत में रहती हैं. इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया.

यह सिर्फ हादसा नहीं, एक टूटे हुए परिवार की कहानी

यह कहानी महज एक प्लेन क्रैश नहीं है. यह एक ऐसे पति की व्यथा है, जिसने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सफर किया, लेकिन खुद जिंदगी की आखिरी उड़ान में चला गया. अब पीछे सिर्फ यादें, आंसू और अनाथ बच्चों का भविष्य बचा है.

Also Read: 265 की मौत, 11A ने बचाई जान… जानें कैसे सेफ जोन बनी विश्वास कुमार की सीट

Also Read: Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे पर आई पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel