23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक आखिरी तस्वीर, फिर हमेशा की जुदाई… Air India हादसे में खुशबू ने गंवाई जान

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के विमान हादसे में राजस्थान की खुशबू राजपुरोहित की दर्दनाक मौत हो गई, जो लंदन में अपने पति के पास लौट रही थीं. टेकऑफ से ठीक पहले उन्होंने पिता संग अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आखिरी तस्वीर क्लिक की थी. अब वो तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में राजस्थान के 11 लोगों की मौत हो गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में राजस्थान के बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित भी शामिल थीं, जिन्होंने उड़ान से ठीक पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपने पिता मदन राजपुरोहित के साथ एक आखिरी तस्वीर क्लिक करवाई थी.

पति कर रहे थे इंतज़ार, लौटकर नहीं आ सकी खुशबू

खुशबू लंदन में रह रहे अपने पति के पास लौट रही थीं. वे एक रात पहले ही अपने पिता के साथ बालोतरा से अहमदाबाद पहुंची थीं. जैसे ही उनके पिता मेहसाणा पहुंचे, उन्हें इस हादसे की दर्दनाक सूचना मिली. सोशल मीडिया पर खुशबू की आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने सबका दिल तोड़ दिया.

एक ही परिवार के 5 सदस्य भी हादसे का शिकार

इस हादसे में बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपति डॉ. कोनी व्यास और डॉ. प्रदीप जोशी के साथ उनके तीन बच्चे प्रद्युत, मिराया और नकुल की भी मौत हो गई. यह परिवार लंदन में एक नया जीवन शुरू करने जा रहा था, जहां डॉ. जोशी पहले से कार्यरत थे.

राजस्थान के अन्य पीड़ित

उदयपुर के शुभ मोदी और उनकी बहन शगुन लंदन के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले वरदीचंद मेनारिया और प्रकाश मेनारिया बीकानेर के आभूषण कारोबारी अभिनव परिहार, जो डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक कृष्ण राम नाई के पोते थे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने बांसवाड़ा दौरा रद्द कर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कुशलता और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.”

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel