Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पीएम मोदी लगातार राहत और बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हादसे की पूरी जानकारी ली साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री को सभी सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से घटना के बारे में बात की और उन्हें अहमदाबाद जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए. “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है और स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को भी कहा है.”
बोइंग 787 विमान हुआ हादसे का शिकार
अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक जा रही उड़ान संख्या एआई 171 का बोइंग 787 विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड्डयन मंत्री से बात की. कार्यालय ने बताया कि उड्डयन मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं.
हाई अलर्ट पर एजेंसियां
विमान हादसे के बाद सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी हादसे को लेकर बात की है. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह और नायडू दोनों से अहमदाबाद जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हवाई दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.