Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में आज, 12 जून 2025 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर क्षेत्र में हुआ. घटना के बाद इलाके में काले धुएं के गुबार और आग की लपटें देखी गईं जिससे स्थिति गंभीर प्रतीत होती है. विमान हादसे का अब वीडियो भी सामने आ रहा है.
देखें वीडियों
यात्रियों के साथ दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया, एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.
Ahemdabad Plane Crash: ज्योतिषीय नजर से देखें अहमदाबाद विमान हादसा, जानें कौन-से ग्रह बने कारण