Ahmedabad Plane Crash flight to london: गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर है. अहमदाबाद के मेघानी इलाके में यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है. आशंका है कि यह एक यात्री विमान था. वहीं, काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट का नाम Flight AI171 है.
शुरुआती तस्वीर में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है. दमकल कर्मी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, आग पर कुछ हद तक काहू पा लिया गया है. विमान एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था, जब यह हादसा हुआ था.
Air India, B787 Dreamliner aircraft, Ahmedabad to London (Gatwick) airport, had crashed into a residential area (Meghani Nagar), taking off at 1:38 PM, and crashed 5 minutes after takeoff. Directorate of Airworthiness (DAW), Assistant Directors of Airworthiness (ADAW) and one… https://t.co/2BKLdC3AvS
— ANI (@ANI) June 12, 2025
लंदन की उड़ान
यह विमान अहमदाबाद से लंदन की उड़ान पर था. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बचाव और राहत कार्य में लगी हैं. यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ है. सभी आपात सेवाओं को बचाव और राहत कार्य में लगा दिया गया है. हादसे के बाद पूरे इलाके में हर तरह धुंआ ही धुंआ छाया रहा. आसमान काले धुंए से ढका हुआ था. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
AIR India ने दी जानकारी
Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest on https://t.co/Fnw0ywg2Zt and on our X handle (https://t.co/Id1XFe9SfL).
— Air India (@airindia) June 12, 2025
-Air India…
बिल्डिंग से टकराया विमान
सीआईएसएफ के मुताबिक विमान टेकऑफ करने के बाद शहर के एक रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग से टकरा गया और फिर उसमें भीषण आग लग गई. इस कारण आसमान में हर तरफ धुंआ ही धुंआ ही फैल गया.
एयरपोर्ट के पास ही सिविल अस्पताल है, जहां के सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, अहमादाब से टेकऑफ हुआ यह विमान लंदन की ओर जा रहा था. लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. विमान का व्हिल देखा जा सकता है. विंग के दमकल की गाड़ियां खड़ी है और आग बुझाया जा रहा है. अफरातफरी का माहौल है.
Air India Pilot Name: पायलट को लेकर दी गई जानकारी
कैप्टन सुमीत सभरवाल (Capt Sumeet Sabharwal) 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था. एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी. इसने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर लेटेस्ट अपडेट