Ahmedabad Rath Yatra: अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान शुक्रवार सुबह खड़िया के पास तीन हाथी अचानक बेकाबू हो गए, जिससे अफरातफरी मच गई. तेज डीजे शोर से चौंके हाथी इधर-उधर दौड़ने लगीं, जिससे दो लोग हल्के रूप से घायल हो गए और एक हाथी एक पुल के नीचे भी घुस गया. वन विभाग की टीम और महावतों ने बड़ी सूझबूझ से हाथियों को शांत किया और स्थिति नियंत्रण में लाई. रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हुई, जिसमें 18 हाथियों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम शामिल था.
VIDEO | Gujarat: Three elephants go out of control during Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/HYWt1hC4sX
अहमदाबाद पुलिस का आया बयान
अहमदाबाद पुलिस के तरफ से ताजा बयान में बताया गया कि ‘रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी उग्र हो गया और उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसे तुरंत काबू में कर लिया गया और वहां से ले जाया गया. अग्निशमन विभाग, डॉक्टर और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं’.
क्या था पूरा मामला
तेज डीजे ध्वनि से चौंककर 5-6 हाथी बेकाबू हो गए, जिससे अफरातफरी मच गई. इनमें से तीन हाथी खाड़िया की संकरी गलियों में दौड़ने लगे. इस भगदड़ में तीन से चार लोग घायल हुए, जिनमें एक मीडियाकर्मी भी शामिल था. हालांकि, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं.
घटना के बाद रथयात्रा को 15 मिनट के लिए रोका गया. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया. इसके बाद, हाथियों को गलियों से निकालकर मुख्य मार्ग पर लाया गया और रथयात्रा फिर से शुरू की गई. इस वर्ष की रथयात्रा में 17 हाथियों का समूह सबसे आगे चल रहा था, जिनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम साथ में थी.