PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो-दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे. जेद्दा में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी के ऑनर में सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने हिन्दी में देशभक्ति वाला गाना गाया. इसके अलावा पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई. जब पीएम मोदी सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचे तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के लड़ाकू एफ-15 विमानों ने उनके विमान को एस्कॉर्ट किया. यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर है, हालांकि जेद्दा में उनकी यह पहली यात्रा. आज हम आपको बता रहे हैं पीएम मोदी के दौरे की 10 बड़ी बातें.
पीएम मोदी के दौरा की 10 बड़ी बात
- अपने दौरे में पीएम मोदी दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करने के लिए युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता करेंगे.
- यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी तथा ऐतिहासिक तटीय शहर जेद्दा की पहली यात्रा है.
- शाह अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुल अजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कस्साबी ने किया.
- रॉयल सऊदी एयरफोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने एक विशेष सम्मान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा दी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
- पीएम मोदी और सऊदी युवराज द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.
- रिट्ज-कार्लटन होटल पहुंचने पर मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने मोदी के स्वागत में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्मी गीत गाया.
- पीएम मोदी युवराज मोहम्मद सलमान के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा सहित संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.
- दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
- प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट कर कहा, ‘‘सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया हूं. इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती मजबूत होगी. आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: जेद्दा पहुंचते ही पीएम मोदी के सम्मान में गाया गया ‘ऐ वतन…’ गाना, 21 तोपों की दी गई सलामी