Air India: सोमवार को एयर इंडिया की लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-130 में उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों को चक्कर आने और उल्टी जैसी समस्या हुई. अचानक हुई इस घटना की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान के दौरान केबिन प्रेशर की गड़बड़ी से भी ऐसी समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि इस फ्लाइट में ऑक्सीजन मास्क नहीं गिरे, जिससे फूड पॉइजनिंग की आशंका ज्यादा लग रही है.
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की
एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि 5 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर की विमान में अचानक तबीयत खराब हो गई थी. फ्लाइट के मुंबई पहुंचते ही दोनों यात्रियों और दो क्रू मेंबर को तुरंत मेडिकल सहायता दी गई. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने बयान में कहा की, फ्लाइट AI-130 में पांच यात्रियों और दो क्रू सदस्यों को उड़ान के दौरान तबीयत खराब महसूस हुई. फ्लाइट मुंबई में सुरक्षित उतरी, जहां मेडिकल टीम तैयार थी. लैंडिंग के बाद जिनकी हालत ठीक नहीं थी, उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जहां इलाज के बाद यात्रियों को डिस्चार्ज दे दिया गया है.”
एयर इंडिया ने आगे यात्रियों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए मामले की जांच की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस घटना की सारी जानकारी जांच अधिकारियों को दे दी गई है.
यह भी पढ़े: Airspace: युद्धविराम के बाद कतर ने खोला एयरस्पेस, भारतीय उड़ानों को लेकर आई अपडेट
यह भी पढ़े: आधा भारत नहीं जानता कितने सैनिको को लीड करते हैं ब्रिगेडियर |Brigadier power in Indian Army