24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद हादसे के बाद Air India का बड़ा फैसला, 8 उड़ानें रद्द, 4 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल

Air India Flight Cancelled: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे के बाद एयरलाइंस ने 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने इस फैसले के पीछे कारण भी स्पष्ट किया है.

Air India Flight Cancelled: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारतीय विमानन क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. हादसे के बाद से एयरलाइनों के संचालन पर गंभीर असर पड़ा है और इसी कड़ी में एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने इसकी वजह रखरखाव और परिचालन संबंधी चुनौतियों को बताया है.

कौन-कौन सी फ्लाइट्स रद्द हुईं?

  • दुबई से चेन्नई – AI906
  • दिल्ली से मेलबर्न – AI308
  • मेलबर्न से दिल्ली – AI309
  • दुबई से हैदराबाद – AI2204
  • पुणे से दिल्ली – AI874
  • अहमदाबाद से दिल्ली – AI456
  • हैदराबाद से मुंबई – AI2872
  • चेन्नई से मुंबई – AI571

यात्रियों को मिलेगा फुल रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प

एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वह प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग की सुविधा दे रही है. एयरलाइन के अनुसार, “हम यात्रियों की असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और हमारी टीम उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया करा रही है.”

एयरलाइन की यात्रियों को सलाह

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.com पर जांचें या अपडेट के लिए कस्टमर केयर नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क करें. एयरलाइन ने खराब मौसम, एयरस्पेस प्रतिबंध और विमान जांच के चलते आगे भी व्यवधान की आशंका जताई है.

अहमदाबाद हादसे के बाद से संकट में एअर इंडिया

गौरतलब है कि बीते दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट एक भीषण हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 271 लोगों की मौत हुई थी। यह विमान एक घनी आबादी वाले इलाके में गिरा था. इसके बाद DGCA ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लीट की गहन जांच का आदेश दिया था.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel