Air India Flight Cancelled: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारतीय विमानन क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. हादसे के बाद से एयरलाइनों के संचालन पर गंभीर असर पड़ा है और इसी कड़ी में एअर इंडिया ने शुक्रवार को 8 उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. इनमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने इसकी वजह रखरखाव और परिचालन संबंधी चुनौतियों को बताया है.
कौन-कौन सी फ्लाइट्स रद्द हुईं?
- दुबई से चेन्नई – AI906
- दिल्ली से मेलबर्न – AI308
- मेलबर्न से दिल्ली – AI309
- दुबई से हैदराबाद – AI2204
- पुणे से दिल्ली – AI874
- अहमदाबाद से दिल्ली – AI456
- हैदराबाद से मुंबई – AI2872
- चेन्नई से मुंबई – AI571
यात्रियों को मिलेगा फुल रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प
एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वह प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग की सुविधा दे रही है. एयरलाइन के अनुसार, “हम यात्रियों की असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और हमारी टीम उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया करा रही है.”
एयरलाइन की यात्रियों को सलाह
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.com पर जांचें या अपडेट के लिए कस्टमर केयर नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क करें. एयरलाइन ने खराब मौसम, एयरस्पेस प्रतिबंध और विमान जांच के चलते आगे भी व्यवधान की आशंका जताई है.
अहमदाबाद हादसे के बाद से संकट में एअर इंडिया
गौरतलब है कि बीते दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट एक भीषण हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 271 लोगों की मौत हुई थी। यह विमान एक घनी आबादी वाले इलाके में गिरा था. इसके बाद DGCA ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लीट की गहन जांच का आदेश दिया था.