24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग का बवंडर, मुस्लिम देश में खौफनाक मंजर… अचानक आसमान से क्यों लौटा Air India का विमान

Air India Flight: एयर इंडिया से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना के बाद लौटना पड़ा. टेकऑफ के कुछ देर बाद ही फ्लाइट को बदलनी पड़ी दिशा, यात्रियों ने तीन घंटे तक आसमान में बिताए. कैप्टन की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी, फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया.

Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर कर रहे यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. मंगलवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से बाली के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI2145 को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. कारण बना इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट जिसकी जानकारी उड़ान के दौरान ही कैप्टन को मिली.

टेकऑफ के बाद बदली दिशा, 3 घंटे आसमान में भटकता रहा विमान

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट रात करीब 10:30 बजे टेकऑफ हुई थी और कुछ ही देर में मध्य प्रदेश के हनुमाना क्षेत्र के आसमान में पहुंची. तभी कैप्टन को सूचना मिली कि बाली एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, जिससे उड़ान भरने या उतरने में खतरा हो सकता है

जानकारी मिलते ही कैप्टन ने एहतियातन विमान को लैंडिंग के बजाय हवाई चक्कर लगाकर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार करने का फैसला किया. फ्लाइट ने हनुमाना, सीधी, गरही और उचक्‍कर जैसे इलाकों के आसमान में कई बार चक्कर लगाए.

कई राज्यों के आसमान में मंडराता रहा विमान

इसके बाद फ्लाइट ने प्रयागराज, हरचंदपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, पटौदी होते हुए हरियाणा के झज्जर पहुंचकर वहां भी पांच से छह बार चक्कर लगाए. जींद के ऊपर एक और चक्कर लगाने के बाद इसे दिल्ली लौटने का निर्णय लिया गया,.

सुरक्षित लौटे सभी यात्री

करीब तीन घंटे तक आसमान में मंडराने के बाद फ्लाइट को बुधवार तड़के करीब 1 बजे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित डिबोर्ड कराया गया है और किसी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं है.

फिर सवालों में एयर इंडिया की व्यवस्थाएं

हाल के दिनों में एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी या संचालन संबंधी परेशानियां लगातार सामने आ रही हैं. यह ताजा घटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है, हालांकि इस बार कैप्टन की सतर्कता ने बड़ी घटना को टाल दिया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel