23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Flight : रद्द हुई एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट, तकनीकी गड़बड़ी के कारण लिया गया फैसला

Air India Flight: एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट AI-159 तकनीकी खराबी के चलते उड़ान से पहले ही रद्द कर दी गई. यह वही रूट है जिस पर पहले AI-171 हादसा हुआ था.

Air India Flight: एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया है. यह वही रूट है, जिस पर पहले AI-171 फ्लाइट हादसे का शिकार हो चुकी है जिसने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, AI-159 को दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरनी थी और शाम 6:25 बजे लंदन पहुंचना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते उड़ान से पहले ही इसे रद्द कर दिया गया.

इससे पहले मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-180 में भी इंजन में तकनीकी खराबी पाई गई थी. कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव के दौरान बाएं इंजन में खराबी के कारण यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा. फ्लाइट रात 12:45 बजे पहुंची थी, लेकिन सुबह 5:20 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षा कारणों से नीचे उतरने को कहा गया. पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि फ्लाइट की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह निर्णय लिया गया.

लगातार सामने आ रही तकनीकी खामियों से एयर इंडिया की उड़ानों को लेकर यात्रियों में चिंता बढ़ रही है. एयरलाइन ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया है और मामले की जांच जारी है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel